Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

जानिए क्यों सुनील गावस्कर ने कहा, कृप्या धोनी को अकेला छोड़ दें, वो जवान नहीं हो रहा है

धोनी ने एडिलेड में दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 16, 2019 23:19 IST
सुनील गावस्कर  और...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES सुनील गावस्कर  और महेन्द्र सिंह धोनी

नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कार ने कहा कि लगातार रन नहीं बनाने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की टीम में अहमियत का आकलन नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने कहा, ‘‘कृपया इस खिलाड़ी को छोड़ दीजिये।’’ 

धोनी ने एडिलेड में दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का भी जड़ा जो उनकी पारियों का ट्रेडमार्क रहा है। उनकी इस पारी ने उन पर से दबाव भी कम किया। 

गावस्कर ने एक निजी चैनल से कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि इस खिलाड़ी को अकेला छोड़ दिया जाये और वह अच्छा करना जारी रखेगा। वह भी जवान नहीं हो रहा। इसलिये कम उम्र में जो निरंतरता रहती है, वो निश्चित रूप से नहीं होगी और आपको इसे सहना होगा।’’ 

भारतीय क्रिकेट में इस समय दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान का भविष्य सबसे ज्यादा चर्चित विषय है लेकिन गावस्कर को लगता है कि वह बेहतर के हकदार हैं। इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘इस थोड़ी सी अनिरंतरता को आपको सहना होगा। लेकिन वह टीम के लिये अब भी काफी अहम हैं। आप उनकी अहमियत का आंकलन नहीं कर सकते। ’’ 

गावस्कर ने कहा, ‘‘वह लगातार गेंदबाजों को बताता रहता है कि ऐसी गेंद फेंको, बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है। उसे महसूस हो जाता है कि बल्लेबाज क्या सोच रहा है...बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है...क्या वह किसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश कर रहा है? ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की चीजों में धोनी गेंदबाजों की मदद करता है और निश्चित रूप से फील्ड सजाने में भी, क्योंकि विराट डीप में काफी अहम होता है, तब आखिरी ओवरों वह डाइव करके दो रन बचाने की कोशिश करता है, डीप में शानदार कैच लेता है।’’ 

गावस्कर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट के लिये गेंदबाजों के साथ बात करना या स्क्वायर फील्डरों के साथ सांमजस्य बिठाना संभव नहीं है। यहीं पर विराट को धोनी पर पूरा भरोसा होता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement