Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तीन दोहरे वनडे शतक बनाने वाले रोहित शर्मा के पास कभी स्कूल की फ़ीस के भी पैसे नही थे

तीन दोहरे वनडे शतक बनाने वाले रोहित शर्मा के पास कभी स्कूल की फ़ीस के भी पैसे नही थे

आज रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास स्कूल की फ़ीस भरने के पैसे तक नहीं हुआ करते थे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 13, 2017 07:33 pm IST, Updated : Dec 13, 2017 07:33 pm IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Rohit Sharma

रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. आज मोहाली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में 208 रन की तूफ़ानी पारी खेली. इसके पहले भी वह श्रीलंका के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगा चुके हैं.

आज रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास स्कूल की फ़ीस भरने के पैसे तक नहीं हुआ करते थे. वह मुंबई के उप नगर बोरीवली में एक कमरे के फ़्लैट में रहते थे. तंगहाली दे दिनों में उन्होंने बुरे से बुरे दिन देखे हैं लेकिन आज वह मुंबई के पॉश इलाक़े वॉर्ली में एक आलीशान फ़्लैट में रहते हैं जिसे उन्होंने 30 करौड़ रुपये में ख़रीदा था.

Rohit sharma

Rohit sharma

ग़ुरबत से ऊबरकर रोहित ने शोहरत की बुलंदियों को छुआ है. अपनी बैटिंग स्टाइल की वजह से वह लोखों लोगों के चहेते हैं. ज़ाहिर है फ़ैन्स में लड़कियों की भी स्ख्या कम नही रही है. रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका से शादी की थी. रितिका और रोहित दोनों एक दूसरे को शादी से लगभग 6 साल पहले से जानते थे. रितिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं तभी से दोनों अच्छे दोस्त थे.

आपको बता दें कि आज जैसे ही रोहित ने दोहरा शतक लगाया रितिका इतना भावुक हो गईं कि उनके आंसू ही निकल पड़े.

Ritika

Ritika

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement