Friday, April 19, 2024
Advertisement

बिना शतक के बीता विराट कोहली का यह साल, 2020 उनके लिए भी रहा अनलकी

बात अगर विराट कोहली के हर साल की शतक की करें तो कोहली ने साल 2009 में अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था जड़ा था, वहीं 2017 और 2018 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 11-11 शतक जड़े थे।

Lokesh Khera Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Updated on: December 19, 2020 18:24 IST
Virat Kohli year without a century, 2020 was also unlucky for him - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli year without a century, 2020 was also unlucky for him

भारतीय कप्तान विराट कोहली को हम रन मशीन कोहली के नाम से जानते हैं। कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो गेंदबाज खुद ब खुद दबाव में आ जाते हैं, वहीं भारतीय फैन्स में खुशू की लहर दौड़ पड़ती है। फैन्स जानते हैं कि कोहली आ गए हैं तो वह बड़ी पारी खेले बिना वापस पवेलियन नहीं लौटेंगे। कोहली के ऊपर ही भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर टिका है।

2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगा चुके हैं। 2009 से ऐसा कोई साल नहीं गया जब कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है। लेकिन इस साल ऐसा हो गया है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 35 में से 31 बार पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने गंवाई है सीरीज, क्या अब कर पाएंगा कुछ अलग?

साल 2020 में बहुत सी ऐसी चीजें हुई है जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था और ऐसा ही कुछ विराट कोहली के भी साथ हुआ। कोहली का यह साल बिना शतक के ही खत्म हुआ।

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के दूसरी पारी में 4 रन पर आउट होते ही यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ। कोहली अब पैटर्निटी लीव पर वापस भारत लौट आएंगे और बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, हर किसी को उम्मीद थी कि वह इस बार शतक जड़ देंगे, लेकिन अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से वह 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। विराट कोहली अगर वह शतक पूरा कर लेते तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेते और फिर उनसे आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रह जाते जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के लिए लकी और अनलकी रही 19 दिसंबर की तारीख, जुड़े दो अजीब संयोग

बात अगर विराट कोहली के हर साल की शतक की करें तो कोहली ने साल 2009 में अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था जड़ा था, वहीं 2017 और 2018 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 11-11 शतक जड़े थे।

इस साल कोहली का औसत भी बाकी सालों के मुकाबले काफी कम रहा। कोहली ने 2020 में खेले 22 मैचों में मात्र 36.60 की औसत से 842 रन बनाए। इससे पहले कोहली का सबसे कम औसत 2015 में रहा था जब उन्होंने 38.44 की औसत से रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली के करियर का सबसे कम औसत 2008 में रहा था जब उन्होंने 5 मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : भारतीय बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए - गावस्कर

year Mat Runs Ave 100 50
2008 5 159 31.8 0 1
2009 10 325 54.16 1 2
2010 27 1021 48.61 3 7
2011 43 1644 39.14 4 10
2012 40 2186 53.31 8 10
2013 43 1913 53.13 6 10
2014 38 2286 55.75 8 12
2015 31 1307 38.44 4 3
2016 37 2595 86.5 7 13
2017 46 2818 68.73 11 10
2018 37 2735 68.37 11 9
2019 44 2455 64.6 7 14
2020 22 842 36.6 0 7

उम्मीद करते हैं विराट कोहली अगले साल खुद को और अपने फैन्स को निराश नहीं करेंगे और हर साल शतक लगाने के अपने सिलसिले को दोबारा शुरू करेंगे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement