Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज मना रहे अपना 41वां बर्थडे, अब तक नहीं टूटे उनके ये तीन बड़े रिकॉर्ड

मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज मना रहे अपना 41वां बर्थडे, अब तक नहीं टूटे उनके ये तीन बड़े रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं। डिविलियर्स के नाम अभी भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको अब तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 17, 2025 12:30 IST, Updated : Feb 17, 2025 12:30 IST
ab de Villiers
Image Source : GETTY एबी डिविलियर्स

वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे काफी कम ही खिलाड़ी हुए हैं, जिनको खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं और इनको सिर्फ अपने ही देश में नहीं बल्कि विदेशी फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इसी में एक नाम साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का शामिल है, जिन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर कुछ ऐसे शॉट लगाते हुए नजर आएंगे जिनको खेलना तो छोड़िए किसी ने भी अब तक कल्पना भी ना की हो।

एबी डिविलियर्स ने कुछ ऐसा ही अपनी बल्लेबाजी में दिखाया जिसमें वह गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचाने की क्षमता रखते थे और इसी कारण उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाता है। एबी डिविलियर्स आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में उनके नाम अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको अब तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है।

वनडे में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में पिछले एक दशक में काफी बदलाव देखने को मिला है, जिसमें अब बल्लेबाज पहले के मुकाबले ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि इसके बावजूद अब तक वनडे में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस दौरान एबी डिविलियर्स ने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा था जब उन्होंने साल 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 17 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड

डिविलियर्स के नाम वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे विंडीज टीम के एक भी गेंदबाज की ना चली और उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया। एबी डिविलियर्स से पहले ये रिकॉर्ड कीवी टीम के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के नाम पर था, जिन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 36 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

टेस्ट में डक पर आउट होने से पहले लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के नाम डक पर आउट होने से पहले लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। डिविलियर्स ने साल 2008-09 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच मुकाबले में डक पर आउट होने से पहले पिछली खेली गईं 78 पारियों में अपना खाता खोला था। टेस्ट में इस मामले में अभी भी ये रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 114 टेस्ट मैचों में उनके नाम 8765 रन दर्ज हैं, जिसमें 22 शतकीय और 46 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 228 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए हैं। वनडे में डिविलियर्स ने 53 अर्धशतकीय और 25 शतकीय पारियां खेली हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 78 मैचों में खेलते हुए 1672 रन बनाने के साथ 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में क्या टूट जाएगा शिखर धवन का ​कीर्तिमान, ये भारतीय बल्लेबाज कर रहा है पीछा

Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश से पहला मैच खेलेगा भारत, जानें दोनों का ODI में हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement