Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धाकड़ खिलाड़ी ने 24 घंटे के भीतर 2 देशों में खेला मैच, तय किया 3500 किमी. से ज्यादा का सफर

धाकड़ खिलाड़ी ने 24 घंटे के भीतर 2 देशों में खेला मैच, तय किया 3500 किमी. से ज्यादा का सफर

क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। एक खिलाड़ी ने 24 घंटे के भीतर 2 देशों में मैच खेलने का कमाल कर दिया है। एक मैच खेलने के बाद धाकड़ बल्लेबाज 3500 किमी. से ज्यादा का सफर तय करने के बाद दूसरे देश मैच खेलने पहुंचा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 03, 2025 05:37 pm IST, Updated : Feb 03, 2025 05:42 pm IST
andre russell- India TV Hindi
Image Source : AP आंद्रे रसेल

क्रिकेट पूरी दुनिया में खेला जा रहा है। अलग-अलग देशों में खेली जा रही T20 लीग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक वक्त था जब दुनिया में IPL और BBL जैसी कुछ ही T20 लीग खेली जाती थी लेकिन समय के साथ लीग में इजाफा होता चला गया और अब पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक लीग का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। 

दरअसल, दुनियाभर में T20 लीग की संख्या में इजाफा होने से कुछ धाकड़ खिलाड़ियों की मांग बेहद बढ़ गई है। हर लीग बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने यहां बुलाना चाहती है ताकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जा सके। इन धाकड़ खिलाड़ियों के लिए दिक्कत तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब दो लीग का आयोजन एक साथ होता है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए एक से ज्यादा लीग में खेलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल के साथ। रसेल को 24 घंटे के भीतर 2 देशों में जाकर क्रिकेट मैच खेलना पड़ा। इस दौरान उन्हें एक देश से दूसरे देश में जाकर खेलने के लिए 3500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ा।

24 घंटे के भीतर 2 देशों में खेला मैच

बता दें, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस समय दुनिया के 2 देशों में लीग खेल रहे हैं। आंद्रे रसेल ने रविवार, 2 फरवरी को ILT20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए मैच खेला। इसके तुरंत बाद वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए हवाई जहाज से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना हो गए। ढाका एयरपोर्ट पर लैंड होने के तुरंत बाद रसेल सीधा शेरे बांग्ला स्टेडियम पहुंचे और रंगपुर राइडर्स के लिए मैच खेला। इस तरह रसेल ने 24 घंटे के भीतर 2 देशों में मैच खेलने का कमाल कर दिया।

दोनों ही मैचों में हुए फेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने 2 देशों में मैच खेलने के लिए 24 घंटे में 3 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय की। हालांकि दोनों ही मैचों में रसेल कुछ खास नहीं कर सके। रसेल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ILT20I के 29वे मैच में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके जबकि खुलना टाइगर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले। रसेल ने भारतीय समयानुसार 2 फरवरी को शाम 7 बजे ILT20 मैच में शिरकत की और फिर अगले दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे BPL में मैच खेल रहे थे। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement