Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: ऐसी हो सकती है एशिया कप के लिए टीम इंडिया

Asia Cup 2022: ऐसी हो सकती है एशिया कप के लिए टीम इंडिया

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 के लिए ओपनिंग के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन होंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 03, 2022 01:22 pm IST, Updated : Aug 03, 2022 01:29 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

Highlights

  • एशिया कप 2022 में हो सकती है पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी
  • केएल राहुल अगर फिट हुए तो वे भी टीम इंडिय के लिए करेंगे वापसी
  • भारत की सबसे मजबूत टीम जाएगी यूएई, पाकिस्तान से पहला मुकाबला

Asia Cup 2022 India Squad : एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी की नजरें इस बड़े टूर्नामेंट पर टिक गई हैं। एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा और इसके बाद 28 अगस्त को हाईवोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है और अब संभावना है कि जल्द ही टीम इंडिया की भी घोषणा कर दी जाएगी। टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके तीन मैच हो चुके हैं और अब दो मैच बाकी हैं। बचे हुए दो मैच छह और सात अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद सीरीज खत्म हो जाएगी। माना जा रहा है कि इन दो मैचों के बाद तुरंत एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। 

shikhar dhawan

Image Source : AP
shikhar dhawan

जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे सीरीज में भी कई बड़े खिलाड़ी करेंगे रेस्ट 

टीम इंडिया अभी जो सीरीज खेल रही है, उसमें कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन वन डे मैचों के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी इसमें रेस्ट करते हुए दिखेंगे। लेकिन पूरी संभावना है कि एशिया कप के लिए भारत की सबसे मजबूत टीम यूएई जाएगी। टीम की कमान एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी। वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। 

KL Rahul

Image Source : PTI
KL Rahul

रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशन किशन हो सकते हैं ओपनर 
एशिया कप 2022 के लिए ओपनिंग के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन होंगे। हालांकि पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए ओपनिंग की है, लेकिन एशिया कप में शायद कोई रिस्क न लिया जाए और  लेफ्ट राइड कॉबिनेशन मैदान में उतर सकता है। टीम में केएल राहुल भी शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन उनका सेलेक्शन फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर वे फिट होते हैं तो फिर वे भी एशिया कप के स्क्वायड में शामिल किए जा सकते हैं। नंबर तीन पर पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हुए दिखेंगे। वहीं मिडल आर्डर के लिए सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा की मजबूत दावेदार टीम इंडिया के लिए होगी। 

Dinesh Karthik

Image Source : PTI
Dinesh Karthik

ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक हो सकते हैं फिनिशर
टीम इंडिया के फिनिशिर की बात की जाए तो ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक इस काम को करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह की वापसी संभव है, वहीं भुवनेश्वर कुमार भी टीम के साथ नजर आ सकते हैं। युजवेंद्र चहल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी इस टीम में हो सकते हैं। वेस्टइंडीज टूर पर टीम के साथ खेल रहे रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई में से कोई एक खिलाड़ी भी टीम में हो सकता है। सेलेक्टर्स ये चाहेंगे कि जो खिलाड़ी टी20 विश्व कप में भी खेले, उसे ही टीम में शामिल किया जाए। ये एक मजबूत टीम इंडिया होगी, जो एशिया कप को जीतने की क्षमता रखती है।
 
एशिया कप 2022 के लिए  संभावित टीम इंडिया 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement