Thursday, July 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड से बाहर, अब इस टीम के लिए खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड से बाहर, अब इस टीम के लिए खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी

BBL: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी समेत पाकिस्तान के कुल सात खिलाड़ी बिग बैश लीग के ड्रॉफ्ट में चुन लिए गए हैं। ये सभी अलग अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 19, 2025 13:07 IST, Updated : Jun 19, 2025 13:07 IST
babar azam and mohammad rizwan
Image Source : GETTY बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

Big Bash League Draft:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी अब  अपनी टी20 टीम से तो बाहर हैं, लेकिन अब उन्हें नई टीम से खेलने का मौका मिलने जा रहा है। बाबर आजम और शाहीन के अलावा मोहम्मद रिजवान को भी नई टीम से खेलने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी इस लीग के लिए चुने गए हैं। ये बीबीएल यानी बिग बैश लीग में अपनी अपनी टीम के लिए खेलेंगे। 

ब्रिस्बेन हीट में शामिल हुए शाहीन शाह अफरीदी

बात सबसे पहले करते हैं तूफानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की। वैसे तो वे भी टीमों के निशाने पर रहे होंगे, लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल किया ब्रिस्बेन हीट ने। ब्रिस्बेन हीट के पास और भी पेसर्स शामिल हैं, उनके साथ शाहीन की जोड़ी बनेगी। पाकिस्तान के ही दूसरे तेज गेंदबाज हॉरिस राउफ मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पाले में किया

बात पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान की करें तो उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पाले में किया है। हालांकि टीम के पास पहले से ही टिम सीफर्ट के रूप में एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है, इसके बाद भी टीम ने मोहम्मद रिजवान को अपने पाले में कर लिया है। 

बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में शुमार बाबर आजम के बारे में पहले से ही ये तय हो गया था कि वे सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे, लेकिन ड्रॉफ्ट के दौरान औपचारिकता भी पूरी कर दी गई। यानी बाबर अब स्टीव स्मिथ के साथ बीबीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। सैम करन भी इस टीम के लिए खेलते हैं। पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी शादाब खान को सिडनी थंडर की टीम ने अपने पाले में कर लिया है। वे स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं। 

पाकिस्तानी टीम में वापसी का मौका

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान फिलहाल पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उनकी वापसी होगी कि नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि बीबीएल में खेलने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने से इनकी अपनी टीम में वापसी की उम्मीदें जरूर बंधेंगी। देखना होगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बिग बैश लीग के अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement