
Big Bash League Draft: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी अब अपनी टी20 टीम से तो बाहर हैं, लेकिन अब उन्हें नई टीम से खेलने का मौका मिलने जा रहा है। बाबर आजम और शाहीन के अलावा मोहम्मद रिजवान को भी नई टीम से खेलने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी इस लीग के लिए चुने गए हैं। ये बीबीएल यानी बिग बैश लीग में अपनी अपनी टीम के लिए खेलेंगे।
ब्रिस्बेन हीट में शामिल हुए शाहीन शाह अफरीदी
बात सबसे पहले करते हैं तूफानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की। वैसे तो वे भी टीमों के निशाने पर रहे होंगे, लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल किया ब्रिस्बेन हीट ने। ब्रिस्बेन हीट के पास और भी पेसर्स शामिल हैं, उनके साथ शाहीन की जोड़ी बनेगी। पाकिस्तान के ही दूसरे तेज गेंदबाज हॉरिस राउफ मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पाले में किया
बात पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान की करें तो उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पाले में किया है। हालांकि टीम के पास पहले से ही टिम सीफर्ट के रूप में एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है, इसके बाद भी टीम ने मोहम्मद रिजवान को अपने पाले में कर लिया है।
बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में शुमार बाबर आजम के बारे में पहले से ही ये तय हो गया था कि वे सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगे, लेकिन ड्रॉफ्ट के दौरान औपचारिकता भी पूरी कर दी गई। यानी बाबर अब स्टीव स्मिथ के साथ बीबीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। सैम करन भी इस टीम के लिए खेलते हैं। पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी शादाब खान को सिडनी थंडर की टीम ने अपने पाले में कर लिया है। वे स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं।
पाकिस्तानी टीम में वापसी का मौका
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान फिलहाल पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उनकी वापसी होगी कि नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि बीबीएल में खेलने और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने से इनकी अपनी टीम में वापसी की उम्मीदें जरूर बंधेंगी। देखना होगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बिग बैश लीग के अगले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।