Thursday, May 02, 2024
Advertisement

गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाराज कप्तान मिताली राज, कहा- विश्व कप से पहले ये चिंता का विषय

मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 63 रन से हार के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाराज नजर आयीं। मिताली ने स्वीकार किया कि आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी उनके लिये सबसे बड़ी चिंता है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 22, 2022 14:48 IST
File photo of Indian player Mithali Raj- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES File photo of Indian player Mithali Raj

Highlights

  • चौथे वनडे में हार के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज गेंदबाजों के प्रदर्शन से
  • आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता: मिताली राज
  • इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाये रखने में विफल रहे: मिताली राज

भारतीय कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 63 रन से हार के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाराज नजर आयीं। मिताली ने स्वीकार किया कि आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी उनके लिये सबसे बड़ी चिंता है। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

IND-W vs NZ-W, 4th ODI: भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में 63 रन से हराया

 मिताली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम तेज और स्पिन आक्रमण को लेकर कुछ संयोजन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप से पहले चिंता का विषय है।’’ मिताली ने स्वीकार किया कि गेंदबाज इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाये रखने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन खुले और हवादार मैदानों में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं। हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव रहा। मैं बल्लेबाजी करते समय ऋचा (घोष) के शॉट देख रही थी। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’’ 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल 2022 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को एनओसी दी, इस तारीख से हो सकते हैं शामिल

वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम के एक और दबदबे वाले प्रदर्शन से खुश थी। डिवाइन ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने एक और संपूर्ण प्रदर्शन किया। हमने अपने दृढ़ इरादे दिखाये। मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है। पिछले दो वर्षों में इन लड़कियों जिस तरह से खुद को तैयार किया था उसे देखते हुए परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आ रहे थे लेकिन अब यह बदलाव देखकर अच्छा लग रहा है।’’ बता दें कि चौथे मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement