Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

May 2024 Vrat-Festival Calendar: अक्षय तृतीया से लेकर परशुराम जयंती और बुद्ध पूर्णिमा तक, मई में आएंगे ये प्रमुख तीज-त्यौहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

May 2024 Festival List: मई माह में अक्षय तृतीया से लेकर गंगा सप्तमी और सीता नवमी जैसे प्रमुख तीज-त्यौहार आएंगे। तो आइए जानते हैं कि इन पर्व की तिथि क्या रहेगी।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: May 01, 2024 12:19 IST
May 2024 Vrat Festival- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV May 2024 Vrat Festival

May 2024 Vrat-Festival List: हिंदू धर्म में मई का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में कई बड़े और प्रमुख व्रत-त्यौहार आते हैं। इस बार मई में अक्षय तृतीया, सीता नवमी और गंगा जयंती जैसे प्रमुख पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा परशुराम जयंती और बुद्ध पूर्णिमा भी इसी माह में मनाई जाएगी। तो आइए जानते हैं कि मई महीने में ये पर्व-तीज किस दिन मनाया जाएगा।

मई 2024 व्रत-त्यौहार कैलेंडर

मासिक कालाष्टमी व्रत- 01 मई 2024

वरुथिनी एकादशी व्रत- 04 मई 2024

मासिक शिवरात्रि व्रत- 06 मई 2024

वैशाख अमावस्या व्रत- 08 मई 2024

अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती- 10 मई 2024

विनायक चतुर्थी व्रत- 11 मई 2024

सूरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती-  12 मई 2024

स्कंद षष्ठी व्रत- 13 मई 2024

गंगा सप्तमी व्रत- 14 मई 2024

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती- 15 मई 2024

सीता नवमी- 16 मई 2024

मोहिनी एकादशी व्रत- 19 मई 2024

मासिक प्रदोष व्रत- 20 मई 2024

नरसिंह जयंती- 21 मई 2024

बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत- 23 मई 2024

नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ- 24 मई 2024

एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत- 26 मई 2024

मासिक कालाष्टमी व्रत- 30 मई 2024

अक्षय तृतीया 2024

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। इसी दिन त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्यों से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। 'न क्षय इति अक्षय', यानि जिसका कभी क्षय न हो, वह अक्षय है। लिहाजा इस दिन जो भी शुभ कार्य, पूजा पाठ या दान-पुण्य आदि किया जाता है, वो सब अक्षय हो जाता है।

सीता नवमी 

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन जनक दुलारी का प्राकट्य हुआ था। कहते हैं कि इस दिन व्रत के रखने से मां सीता की कृपा प्राप्त होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Varuthini Ekadashi 2024: मई में इस दिन रखा जाएगा एकादशी का व्रत? यहां जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

Monthly Horoscope May 2024: इन राशियों के लिए परेशानियों से भरा रहेगा मई का महीना, इन जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है यह माह, पढ़ें मासिक राशिफल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement