Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यूएस मास्टर्स टी10 लीग में नजर आएंगे भारत के पूर्व खिलाड़ी, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड

यूएस मास्टर्स टी10 लीग में नजर आएंगे भारत के पूर्व खिलाड़ी, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड

भारत के पूर्व खिलाड़ी और टी20 के स्टार अमेरिका में खेले जाने वाले यूएस मास्टर्स टी10 लीग में नजर आएंगे। इस लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 18, 2023 06:15 am IST, Updated : Aug 18, 2023 06:15 am IST
Indian Cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत के पूर्व महान क्रिकेटर

यूएस मास्टर्स टी10 लीग का पहला सीजन 18 से 27 अगस्त तक खेला जाएगा। छह टीमें - कैलिफोर्निया नाइट्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स, टेक्सास चार्जर्स, न्यू जर्सी लीजेंड्स, मोरिसविले यूनिटी और अटलांटा राइडर्स इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। ट्रॉफी के लिए अगले 10 दिनों में कुल 26 टी10 मैच खेले जाएंगे और टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। लीग चरण में हर टीमें कुल सात मैच खेलेंगी।

सभी छह टीमों की टीमों पर गौर करें तो इस लीग में अधिकांश रिटयर हो चुके खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, श्रीसंत, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, यूसुफ पठान जैसे कुछ भारतीय भी शामिल हैं। यहां तक ​​कि क्रिस गेल, मोहम्मद हफीज और कोरी एंडरसन जैसे कुछ टॉप टी20 खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अनुभवी क्रिकेटरों के साथ अमेरिका में फैंस को यह टूर्नामेंट पसंद आएगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 18 अगस्त को अटलांटा राइडर्स और टेक्सास चार्जर्स के बीच खेला जाएगा। सभी मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होने वाले हैं।

सभी टीमों के स्क्वाड

  • अटलांटा राइडर्स: लेंडला सिमंस, ग्रांट इलियट, हम्माद आजम, जुनैद सिद्दीकी, डेविड हसी, ड्वेन स्मिथ, चतुरंगा डी सिल्वा, नासिर हुसैन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, फरहाद रेजा, रॉबिन उथप्पा (कप्तान), एस श्रीसंत, मोहम्मद इरफान, इलियास सनी, कमरुल इस्लाम, अमिला अपोंसो
  • कैलिफोर्निया नाइट्स: सुरेश रैना (कप्तान), मोहम्मद कैफ, आरोन फिंच, रिकार्डो पॉवेल, जेसल कारिया, जैक्स कैलिस, इरफान पठान, दिनेश रामदीन, अनुरीत सिंह, पवन सुयाल, सुदीप त्यागी, बेन लॉफलिन, पीटर सिडल, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू , रस्टी थेरॉन।
  • न्यूयॉर्क वॉरियर्स: मुरली विजय, मिस्बाह-उल-हक, कोडी चेट्टी, चमारा कपुगेदेरा, तिलकरत्ने दिलशान, जोनाथन कार्टर, शाहिद अफरीदी (कप्तान), जोहान बोथा, उम्मेद आसिफ, कामरान अकमल, विलियम पर्किन्स, मुनाफ पटेल, सोहेल खान, अब्दुर रहमान, जेरोम टेलर, धम्मिका प्रसाद
  • टेक्सास चार्जर्स: रॉस टेलर, नील ब्रूम, उपुल थरंगा, नूर अली जादरान, मोहम्मद हफीज (कप्तान), इसुरु उदाना, थिसारा पेरिया, जीवन मेंडिस, बेन डंक, फिल मस्टर्ड, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, पॉल एडम्स, फिदेल एडवर्ड्स, उमर गुल
  • न्यू जर्सी लीजेंड्स: गौतम गंभीर (कप्तान), राजेश बिश्नोई, क्रेग मैकमिलन, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, एबी मोर्कल, जेसी राइडर, क्रिस्टोफर बार्नवेल, नमन ओझा, टिम एम्ब्रोस, आरपी सिंह, अभिमन्यु मिथुन, बिपुल शर्मा, लियाम प्लंकेट, मोंटी पनेसर

टीवी पर कहां देखें मैच

यूएस मास्टर्स टी20 लीग 2023 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

JioCinema टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीम करेगा।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement