24 अगस्त को भारत के दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अचानक संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। पुजारा पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं आईपीएल 2025 के दौरान भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चीफ सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों को अच्छा फेयरवेल मिलना चाहिए था।
विराट और रोहित को लेकर के श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर आप अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते हैं, तो यकीनन आप एक बेहतरीन क्रिकेटर होंगे। इसलिए आपको एक अच्छी विदाई मिलनी चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास लिया था, तब बहुत बड़ा कॉम्युनिकेशन गैप था। उन्हें उनसे बात करनी चाहिए थी। यह खेल और भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली का संन्यास ऐसे ही हुआ। विराट कोहली एक बेहतर विदाई के हकदार थे। वह अभी दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन इंग्लैंड में ड्रॉ खेलने के कारण उनके बारे में ऐसी बातें बंद हो गईं। हालांकि, भारत को कुछ समय तक विराट कोहली जैसा क्रिकेटर नहीं मिलेगा।
चेतेश्वर पुजारा को लेकर श्रीकांत ने क्या कहा?
श्रीकांत का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह चेतेश्वर पुजारा को भी अच्छी विदाई मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा पुजारा के साथ भी ऐसा ही है, हालांकि उन्हें भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन उन्हें अपनी रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी उनसे बात करनी चाहिए थी। यहां खिलाड़ी को भी सहयोग करना होगा और यह समझना होगा कि उनका समय कब पूरा हो गया है। अगर ऐसा होता, तो पुजारा को बेहतर विदाई मिलती। लेकिन यह खिलाड़ी, चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के बीच सहयोग का मामला है।
इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना किया था। दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे और वहां उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने 10 पारियों में 754 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें
आर्यवीर सहवाग के साथी खिलाड़ी ने ली हैट्रिक, टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला