AUS vs ENG: एशेज सीरीज अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी, जहां उसकी नजर लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया संभावित बदलावों पर विचार कर रही है। दरअसल, तीसरे टेस्ट के जरिए कप्तान पैट कमिंस की लगभग 5 महीने बाद मैदान पर वापसी हुई थी। अब संभावना जताई जा रही है कि एशेज के बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों में कप्तान को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कंधे की सर्जरी से सफलतापूर्वक उबर चुके तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है।
झाय रिचर्डसन को मिलेगा मौका?
लगातार तीसरी जीत के बाद पैट कमिंस ने साफ किया है कि अब वह खुद को आराम दे सकते हैं। ऐसे में झाय रिचर्डसन के नाम पर विचार किया जा सकता है। एडिलेड में जीत के साथ एशेज सुरक्षित हो चुकी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी आक्रमण में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। कमिंस की गैरमौजूदगी में पेस अटैक में एक जगह खाली होगी। इस रेस में ब्रेंडन डोगेट और माइकल नेसर भी शामिल हैं, जिन्होंने सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा लिया था।
पिछले साल खेला था आखिरी टेस्ट
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, झाय रिचर्डसन सिलेक्शन के काफी करीब हैं। एडिलेड टेस्ट से पहले वह टीम के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए थे, हालांकि आधिकारिक तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। अगर झाय रिचर्डसन की टेस्ट टीम में आधिकारिक वापसी होती है, तो यह ठीक एक साल बाद होगी। पिछली बार उन्हें भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने लंबे समय से चली आ रही कंधे की समस्या के कारण सर्जरी कराने का फैसला किया, जिससे वह लगभग 12 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। सिलेक्टर्स को उम्मीद थी कि वह एशेज के अंतिम चरण में उपलब्ध होंगे।
नाथन लायन को लेकर सस्पेंस बरकरार
ऑस्ट्रेलिया को अनुभवी स्पिनर नाथन लायन की भी कमी खलेगी। लायन का हैमस्ट्रिंग चोट के चलते अगले दोनों टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनकी भूमिका में टॉड मर्फी नजर आ सकते है। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोरी रोचिचोली को पहली बार मौका मिल सकता है, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमन भी स्पिन विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:
टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी 3 महीने के लिए बाहर
रोहित शर्मा ने किया रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा, बताया 2023 वर्ल्ड कप के बाद लेने वाले थे संन्यास