Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Supplementary Budget LIVE: यूपी में 24 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश, कफ सिरप तस्करी पर योगी ने सपा को घेरा
Live now

UP Supplementary Budget LIVE: यूपी में 24 हजार करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश, कफ सिरप तस्करी पर योगी ने सपा को घेरा

योगी आदित्यनाथ ने सप्लीमेंट्री बजट पेश किए जाने से पहले अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक की। इस सप्लीमेंट्री बजट को पहले ही कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी थी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 24 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 22, 2025 11:45 am IST, Updated : Dec 22, 2025 12:42 pm IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : UP PARLIAMENT TV विधानसभा में चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 24 हजार करोड़ रुपये का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया। इस बजट को पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट से मंजूर सप्लीमेंट्री बजट पर अपने आवास पर कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस पर सवाल करते हुए कहा कि सप्लीमेंट्री ग्रांट किस मकसद के साथ लाई जा रही है। सदन में चर्चा के दौरान कफ सिरप के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ।

Live updates :UP Supplementary Budget

Auto Refresh
Refresh
  • 12:31 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी होगी, तब शिकायत मत करना- योगी आदित्यनाथ

    कोडीन कफ सिरप के मामले पर सपा सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस केस में कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। और चिंता मत करो, जब समय आएगा, तो बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी होगी। तब शिकायत मत करना। सरकार ने अब तक 79 केस रजिस्टर किए हैं। इन केस में 225 आरोपियों के नाम हैं। अब तक 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 134 फर्मों पर रेड की गई है। मुझे लगता है कि अगर आप इस मामले की गहराई से जांच करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि आखिरकार, समाजवादी पार्टी से जुड़ा कोई नेता या व्यक्ति इसमें शामिल है। हाई कोर्ट ने फैसला दिया है कि इस पूरे केस पर NDPS एक्ट के तहत केस चलना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने यह लड़ाई लड़ी है और जीती है।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और राहुल पर ली चुटकी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा, "देश के अंदर दो नामुने हैं। एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। जब देश में कोई चर्चा होती है, तो वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं, और मुझे लगता है कि आपके 'बबुआ' के साथ भी यही हो रहा है। वह भी फिर से देश छोड़कर इंग्लैंड घूमने निकल जाएगा, और आप लोग यहीं चिल्लाते रह जाएंगे।" कफ सिरप के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। दूसरी बात, इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार यह केस कोर्ट में जीत चुकी है। तीसरी बात, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े होलसेलर, जिसे सबसे पहले स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा था, उसे 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।"

  • 12:23 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी की अर्थव्यवस्था को पहले कम आंका गया था, लेकिन यह बढ़ गई है और केंद्र सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है। 

  • 12:19 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    किसी को छोड़ा नहीं जाएगा- रमेश चंद्र मिश्रा

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोडीन वाले कफ सिरप के मामले पर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भी जांच कर रहा है। कोई भी आरोपी, चाहे वह कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। 

  • 12:13 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    कोडीन कफ सिरप पर सरकार-विपक्ष के आरोप और प्रत्यारोप

    कोडीन कफ सिरप की तस्करी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। विधायक कफ सिरप और अन्य मुद्दों के पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस पर जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड 2016 में पकड़ा गया था, जिसे लाइसेंस समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया था। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी में कफ सिरप के कारण कोई मौत नहीं हुई। सरकार की कार्रवाई पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि कफ सिरप की तस्करी और दुरुपयोग से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 79 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    योगी ने कफ सिरप मामले में सपा को घेरा

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप तस्करी के मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड 2016 में पकड़ा गया था। उसे लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    शिवपाल बोले- अनुपूरक बजट बंदरबांट होगा

    वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सप्लाीमेंट्री बजट को लेकर कहा, "मैंने कई बार इनका अनुपूरक बजट देख लिया है। ये बजट को खर्च कर नहीं पाते। जो अनुपूरक बजट आएगा, सीधे-सीधे इनका बंदरबांट होगा।"

  • 11:48 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    बजट से पहले स्पीकर का बयान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा, "आज सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। मैंने उस पर पॉजिटिव चर्चा के लिए रास्ता खोल दिया है।"

  • 11:48 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सपा ने उठाए सवाल

    समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने सप्लीमेंट्री बजट कहा, "सरकार के पास अधिकार है, और संविधान में सप्लीमेंट्री ग्रांट लाने की व्यवस्था है। अब इस बात पर चर्चा होगी कि ये सप्लीमेंट्री ग्रांट किस मकसद से मांगे जा रहे हैं।"

  • 11:47 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    योगी ने अपने आवास पर की बैठक

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट से मंज़ूर सप्लीमेंट्री बजट पर अपने घर पर कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement