उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 24 हजार करोड़ रुपये का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया। इस बजट को पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट से मंजूर सप्लीमेंट्री बजट पर अपने आवास पर कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस पर सवाल करते हुए कहा कि सप्लीमेंट्री ग्रांट किस मकसद के साथ लाई जा रही है। सदन में चर्चा के दौरान कफ सिरप के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ।