Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच की ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को जरूर दें मौका, इसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच की ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को जरूर दें मौका, इसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था जो सही साबित हुआ। सेमीफाइनल मैच में भी भारत उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकता है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 03, 2025 23:35 IST, Updated : Mar 03, 2025 23:35 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत ग्रुप स्टेज में तीन मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में एक जीत, 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर था। भारत ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दी। उससे पहले उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था, जो बारिश के चलते बिना नतीजे के खत्म हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने जारी टूर्नामेंट में एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें जाहिर तौर पर इस मैच को जीतकर फाइनल में एंट्री करना चाहेगी। ऐसे में फैंस को 4 मार्च को एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी बीच इस मैच के लिए आपकी बेस्ट ड्रीम 11 टीम क्या होगी आइए हम आपको बताते हैं। 

IND vs AUS: ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को दे जगह

इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में रख सकते हैं। वहीं बल्लेबाज के रूप में आप विराट कोहली, रोहित शर्मा और ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ग्लेन मैक्सवेल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी की बता करें तो वहां कुलीदप यादव, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा को रखना फायदेमंद हो सकता है। वहीं आप कप्तान के लिए विराट कोहली को चुन सकते हैं। वहीं उपकप्तान के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ जा सकते हैं।

IND vs AUS Dream11 टीम 

  • विकेटकीपर– केएल राहुल
  • बल्लेबाज-  विराट कोहली, रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड
  • ऑलराउंडर– अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा
  • गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा

कप्तान: विराट कोहली उपकप्तान: वरुण चक्रवर्ती

IND vs AUS: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत (IND): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया (AUS): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन

यह भी पढ़ें

WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मारी लंबी छलांग, अंक तालिका में RCB और यूपी वॉरियर्स को भारी नुकसान

IND vs AUS: दुबई की पिच किसे करेगी मदद, ICC ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से एक दिन पहले लिया ऐसा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement