Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मारी लंबी छलांग, अंक तालिका में RCB और यूपी वॉरियर्स को भारी नुकसान

WPL 2025 Points Table: गुजरात जायंट्स ने मारी लंबी छलांग, अंक तालिका में RCB और यूपी वॉरियर्स को भारी नुकसान

UP Warriors vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में लंबी छलांग मार दी है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 03, 2025 23:08 IST, Updated : Mar 03, 2025 23:08 IST
UP Warriors vs Gujarat Giants
Image Source : PTI यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स

Womens Premier League 2025 Points Table: डब्ल्यूपीएल के रोमांचक मुकाबले जारी हैं। इस बीच गुजरात जायंट्स ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। इस बार गुजरात की टीम ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह से हराने में कामयाबी हासिल की है। इसी का नतीजा है कि गुजरात जायंट्स ने प्वाइंट्स टेबल में जहां एक ओर लंबी छलांग मार दी है, वहीं आरसीबी की टीम को काफी नुकसान पहुंचा है। यूपी वॉरियर्स की टीम अब सबसे नीचे पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स का अभी भी टॉप पर कब्जा बरकरार है। 

गुजरात जायंट्स ने 81 रनों से जीता मुकाबला

गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से हरा दिया है। टी20 मुकाबले में 81 रनों की हार को बड़ा माना जाता है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में केवल 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना दिए। यानी यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 187 रनों की जरूरत थी। जब यूपी वॉरियर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके पहले दो विकेट जल्दी ही गिर गए और इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, जो आखिर तक थमा नहीं।

बेथ मूनी ने खेली शानदार 96 रनों की पारी 

गुजरात जायंट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ 96 रनों की पारी खेली और वे आखिर तक नाबाद रहीं। उन्होंने 59 बॉल का सामना किया और इस दौरान 17 चौके लगाए। वे अपना शतक भी पूरा कर सकती थी, लेकिन उन्हें आखिरी के ओवर्स में ज्यादा बॉल खेलने का मौका ही नहीं मिला। हरलीन देवल ने भी 32 बॉल पर 45 रनों की बेशकीमती पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके। 

गुजरात जायंट्स ने अंक तालिका में लगाई छलांग

गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच से पहले गुजरात की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी के नंबर पर थी। लेकिन अब टीम ने छलांग मारी दी है और सीधे दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। इतनी बड़ी जीत के बाद उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा हो गया है। इस जीत से पहले उसका नेट रन रेट माइनस 0.450 का था, जो अब प्लस 0.357 हो गया है। वहीं यूपी वॉरियर्स को इस हार के बाद झटका लगा है। टीम इससे पहले नंबर तीन पर थी। लेकिन अब पांचवें नंबर पर चली गई है। इस बीच गुजरात की जीत से आरसीबी को भी झटका लगा है। अब आरसीबी की टीम नंबर 4 पर चली गई है। 

दिल्ली कैपिटल्स का टॉप पर कब्जा बरकरार

इस बीच अगर टॉप टीम की बात की जाए तो वहां पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मैच खेलकर उसमें से पांच में जीत दर्ज की है और उसके पास 10 अंक हो गए हैं। बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो इस टीम ने अब तक पांच में से तीन मैच अपने नाम किए हैं और उसके पास 6 अंक हैं। मुंबई की टीम अंक तालिका में नंबर तीन पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब प्लेऑफ में भी अपनी जगह करीब करीब पक्की कर ली है। अब देखना केवल इतना है कि जब लीग चरण समाप्त होगा तो टीम किस नंबर पर फिनिश करती है। साथ ही प्लेऑफ में जाने वाली बाकी टीमें कौन सी होती हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा में मचेगी आगे निकलने की होड़, सेमीफाइनल में कौन मारेगा बाजी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो होगा कमाल, फाइनल में विराट कोहली तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement