IND vs AUS, 3rd ODI Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही टीम इंडिया के लिए एक और निराशाजनक आंकड़ा जुड़ गया है। भारत ने लगातार 18वीं बार ODI में टॉस हारा है, जिसकी शुरुआत 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से हुई थी।
भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव
भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए हैं। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, जबकि अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया गया है। नितीश रेड्डी के प्लेइंग इलेवन 11 से बाहर होने की वजह भी सामने आई गई है। रेड्डी को उनकी खराब फॉर्म नहीं बल्कि बल्कि चोट की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा है। BCCI ने यह जानकारी दी है।
BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
सिडनी ODI में टॉस के तुंरत बाद BCCI ने बयान जारी कर कहा कि नितीश रेड्डी को एडिलेड में खेले गए दूसरे ODI के दौरान बाएं पैर की जांघ (लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स) में चोट लगी थी। इसी कारण वह ODI वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। उनकी स्थिति पर BCCI की मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।
नितीश रेड्डी की ये चोट टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि ODI सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए नितीश रेड्डी को भारतीय टीम में जगह मिली है। अब देखना होगा कि नितीश रेड्डी कब तक फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं। बता दें, 5 मैचों की T20I सीरीज का 29 अक्टूबर से होगा जबकि आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा - जल्द ढूंढना होगा उन्हें अपना फॉर्म