Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, टॉस पर रहेगी सभी की नजरें

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, टॉस पर रहेगी सभी की नजरें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान सभी फैंस की नजरें मौसम पर भी रहने वाली हैं, जिसमें पहले दिन के खेल में बारिश होने की आशंका जताई गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 23, 2025 12:07 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 12:07 pm IST
IND vs ENG Manchester Weather Forecast Day 1- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट मैच पहला दिन वेदर रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगी। इस सीरीज में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से 2 को इंग्लैंड जीतने में कामयाब रही है तो वहीं एक मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। ऐसे में सीरीज का चौथा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का पहले ही ऐलान कर दिया था, जिसमें सिर्फ एक बदलाव किया गया है। वहीं इस मुकाबले में मौसम काफी अहम रहने वाला है, जिसका मुकाबले में साफतौर पर असर पड़ना तय है। ऐसे में पहले दिन मैनचेस्टर के मैदान पर पहले दिन किस तरह का मौसम रहेगा इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

बादलों का रहेगा जमावड़ा, इतने फीसदी है बारिश होने की उम्मीद

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो इस मुकाबले में पांचों दिन बारिश होने की उम्मीद जताई गई है, जिसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई को मैनचेस्टर में पूरे दिन ओवरकास्ट कंडीशन देखने को मिलेगी। वहां पर स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से मैच की शुरुआत होगी जिसमें उसके एक घंटे के बाद लगभग बारिश होने की संभावना है। मैनचेस्टर में पूरे दिन लगभग 65 फीसदी बारिश हो सकती है, जिसमें खेल आगे बढ़ने के साथ मौसम के चलते रुकावट भी देखने को मिलेगी। ऐसे में टॉस की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी ताकि शुरुआती नमी का फायदा उठाया जा सके।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सभी की नजरें

भारतीय टीम की मैनचेस्टर टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें बदलाव होना तय है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप जहां अनफिट होने के चलते इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी बाकी बचे 2 मैचों से चोटिल होने के चलते बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी इसको लेकर सभी की नजरें हैं। मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम अब तक एक बार भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, गेंद से दिखा क्रांति का कमाल; सीरीज को किया अपने नाम

आखिर कौन हैं टीम इंडिया की 'क्रांति'? इंग्लैंड में दिखा कमाल; ऐसा करने वाली बनी सिर्फ दूसरी भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement