Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v PAK मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज बाहर, 16 महीने बाद लौटा धाकड़ खिलाड़ी

IND v PAK मैच से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज बाहर, 16 महीने बाद लौटा धाकड़ खिलाड़ी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम का धाकड़ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 20, 2025 03:46 pm IST, Updated : Feb 20, 2025 04:15 pm IST
Fakhar Zaman- India TV Hindi
Image Source : AP फखर जमान

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज बाहर हो गया है। पाकिस्तान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार से आगाज किया। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान को सिर्फ हार ही नहीं मिली बल्कि एक मैच विनर खिलाड़ी भी चोटिल हो गया। ये खिलाड़ी हैं फखर जमान जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और कुछ देर के बाद ही वापस फील्डिंग करने मैदान पर उतर सके। पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने बल्लेबाजी भी की लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए।

16 महीने बाद स्टार खिलाड़ी लौटा

न्यूजीलैंड से हार के बाद अब खबर आई है कि फखर जमान चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि फखर बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित होते रहे हैं। फखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी अब ICC ने दी है। फखर के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है। फखर जमान की जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। इमाम उल हक करीब 16 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में ICC वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेला था। 29 साल के इमाम ने पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं और 48.27 के औसत से 3138 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 20 अर्धशक भी शामिल हैं। 

फखर जमान की जगह इमाम उल हक को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये पाकिस्तान टीम में शामिल करने को ICC की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने के लिए टीमों को ICC की इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी लेना आवश्यक होता है। 

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: पहले ही मैच में पिटी पाकिस्तान की भद्द, टूटा शर्मनाक रिकॉर्ड, गेंदबाज 'शतक' से चूका

चैंपियंस ट्रॉफी में 12 साल बाद हुआ बड़ा चमत्कार, कीवी बल्लेबाज ने पहली बार ये काम कर मचाया तहलका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement