Sunday, May 12, 2024
Advertisement

IND vs SA: केएल राहुल ने चुनी चौंकाने वाली प्लेइंग 11, इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

IND vs SA 1st ODI: जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: December 17, 2023 13:41 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTER भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस मैच के लिए एक चौंकाने वाली प्लेइंग 11 चुनी है। वहीं, कुछ स्टार खिलाड़ी को उन्होंने बैंच पर बैठाया है। 

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका 

सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। लेकिन युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। रिंकू सिंह ने हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, युजवेंद्र चहल घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाकर साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं। 

पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 1 

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, स्क्वॉड का किया गया ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

IND vs SA: केएल राहुल ने खोली इस खिलाड़ी की किस्मत, कप्तान बनते ही डेब्यू का दिया मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement