
भारतीय टीम ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय सीनियर टीम में उनकी एंट्री नहीं हो पाई। फिर साल 2021 में उन्होंने रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया और वह अमेरिका चले गए। अभी वह मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने दमदार पारी खेली है और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम को अपने दम पर MLC 2025 में पहली जीत दिलाई है।
उन्मुक्त चंद ने खेली 86 रनों की पारी
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने सिएटल ओर्कास को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में ओर्कास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। इसके बाद लॉस एंजिल्स की टीम ने 18.2 ओवर्स में टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। लॉस एंजिल्स की टीम के लिए उन्मुक्त चंद सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे। दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
सिएटल ओर्कास के गेंदबाज रहे फ्लॉप
मैच में उनके अलावा सैफ बदर ने 54 रनों की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने 20 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ सिएटल ओर्कास के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्मुक्त चंद के सामने ओर्कास के बॉलर्स टिक नहीं पाए। इससे पहले ओर्कास की टीम के लिए आरोन जोन्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 38 रन बनाए थे। इसी वजह से टीम 177 रनों तक पहुंच पाई थी।
प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है लॉस एंजिल्स की टीम
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सिएटल ओर्कास को हराकर लॉस एजिंल्स नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। टीम ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीता है और तीन हारे हैं। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 2.357 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।