Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने दे दिए 81 रन, टूट गया 18 साल पुराना रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने दे दिए 81 रन, टूट गया 18 साल पुराना रिकॉर्ड

IRE vs WI: आयरलैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में लियम मैकार्थी को डेब्यू का मौका दिया जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में कुल 81 रन खर्च कर दिए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 15, 2025 23:23 IST, Updated : Jun 15, 2025 23:23 IST
Liam McCarthy
Image Source : X लियम मैकार्थी

वेस्टइंडीज की टीम ने आयरलैंड के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को 62 रनों से जीतने के साथ इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले बारिश की वजह रद्द कर दिए गए थे। वहीं आयरलैंड टीम की तरफ से तीसरे मैच में तेज गेंदबाज लियम मैकार्थी को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। लियम ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ही 18 साल पुराना जेम्स एंडरसन का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ उसे अपने नाम कर लिया।

डेब्यू मैच में मैकार्थी ने दिए 81 रन

लियम मैकार्थी के नाम अब टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लियम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने चार ओवर्स में कुल 81 रन खर्च कर दिए। लियम ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में फुल मेंबर्स टीम के प्लेयर के रूप में सबसे ज्यादा रन देने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। लियम ने इस मामले में जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2007 में जब टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था तो अपने चार ओवर्स में कुल 64 रन खर्च कर दिए थे। वहीं अब लियम इस लिस्ट में पहले नंबर पहुंच गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे महंगा स्पेल

आयरलैंड टीम के तेज गेंदबाज लियम मैकार्थी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन एक मैच में देने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जांबिया के मूसा जोबार्ते हैं जिन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर्स में 93 रन दे दिए थे। वहीं मैकार्थी अब इस लिस्ट में 81 रन खर्च करने के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वेस्टइंडीज की जीत में एविन लुईस ने निभाई अहम भूमिका

तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें एविन लुईस के बल्ले से जहां 91 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं शाई होप ने 51 तो केसी कार्टी ने 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 20 ओवर्स में 194 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में अकील हुसैन ने तीन जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें

पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टेस्ट स्क्वाड में बदलाव, अनकैप्ड ऑलराउंडर प्लेयर को किया गया शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement