
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब कंगारू टीम डब्ल्यूटीसी के चौथे संस्करण में अपनी पहली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जून से होगी। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें अब एक बदलाव किया गया है।
ब्रेंड डोगेट की जगह पर मिली अनकैप्ड खिलाड़ी सीन एबट को जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड में बदलाव को लेकर जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज ब्रेंड डोगेट का कूल्हा चोटिल हो गया है, जिसके चलते वह अब टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना नहीं होंगे। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए ब्रेंड डोगेट को रिजर्व प्लेयर के तौर पर जगह मिली थी। वहीं अब वह इंग्लैंड से सीधे वापस ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। डोगेट की जगह पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी सीन एबट को जगह मिली है, जिन्होंने अब तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। एबट को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। सीन एबट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 88 मैच खेले हैं और उसमें वह 30.29 के औसत से 267 विकेट हासिल कर चुके हैं।
स्टीव स्मिथ की फिटनेस को भी लेकर संदेह की स्थिति
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के दौरान स्टीव स्मिथ स्लिप में फील्डिंग करते समय अपने दाहिने हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उनकी भी फिटनेस को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। स्मिथ को सर्जरी तो नहीं करानी पड़ेगी लेकिन कंपाउंड डिस्लोकेशन होने की वजह से अगले कुछ सप्ताह तक स्पि्लंट पहनना पड़ेगा। ऐसे में उनकी फिटनेस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चिंता जरूर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मैट कुहनेमैन, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें
टी-20 क्रिकेट में कायरन पोलार्ड ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में अब विराट कोहली से निकले आगे