Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह

SL vs BAN: श्रीलंका की टीम 17 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 15, 2025 20:13 IST, Updated : Jun 15, 2025 20:13 IST
Sri Lanka Cricket Team
Image Source : GETTY श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसमें दोनों ही मुकाबले गॉल के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने पहले मैच के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में श्रीलंका की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें उनकी कोशिश शानदार आगाज करने पर रहेगी।

एंजेलो मैथ्यूज खेलेंगे अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला

वर्ल्ड क्रिकेट दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर्स में शुमार किए जाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पिछले महीने ही ये ऐलान कर दिया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका के स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें मैथ्यूज के अलावा दिनेश चांदिमल और कुसल मेंडिस जैसे सीनियर प्लेयर्स को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल होने की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए।

6 अनकैप्ड प्लेयर्स को भी मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए धनंजय डि सिल्वा जहां श्रीलंका टीम की कप्तानी संभालेंगे तो वहीं पहले मुकाबले के लिए 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है, जिसमें लाहिरु उडारा, पसिंदु सोरियाबंडारा, सोनल दिनुशा, पवन रत्नायके, थारिंडु रत्नायके और इसिथा विजेसुंदरा का नाम शामिल है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 17 से 21 जून तक खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 25 से 29 जून तक होगा। बांग्लादेश ने इस टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें 12 जून को टीम श्रीलंका भी पहुंच गई है। इस दौरे पर बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उडारा, दिनेश चांदिमल, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, पसिंडा सोरियाबंडारा, सोनल दिनुशा, इसिथा विजेसुंदरा, पवन रत्नायके, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, प्रभात जयसूर्या।

ये भी पढ़ें

स्टीव स्मिथ कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, अपनी चोट पर दिया ये अपडेट

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का सामने आया इमोशनल बयान, बताया क्यों पिता से भी छुपाई थी खबर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement