
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत 20 जून से होगी जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम जरूर आगे चल रहा था, लेकिन उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला लिया। वहीं अब गिल का टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद इमोशनल बयान सामने आया है।
मेरे पिता ने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं टेस्ट कप्तान बनूंगा
शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए बताया "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता ने भी कभी मेरे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने का सपना देखा होगा और मैंने भी कभी ऐसा सपना नहीं देखा था कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। जब मुझे ये खबर मिली कि मैं टेस्ट में अगला कप्तान बनने जा रहा हूं तो शुरू में मैंने अपने पिता से इसे छुपाया और आधिकारिक ऐलान होने तक का इंतजार किया। जब ये खबर आई तो फिर मेरे पिता का मुझे फोन आया और फिर हमारे बीच कुछ बहुत जरूरी बातचीत भी हुई।"
हम यहां जीतने के लिए आए हैं
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर भी शुभमन गिल ने इस इंटरव्यू के दौरान बात की जिसमें उन्होंने कहा "हम इस सीरीज में वो सबकुछ हासिल कर पाएंगे जिसके लिए हम यहां आएं हैं। हमारे पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। हम यहां जीतने के लिए आए हैं।" बता दें कि टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर खेलना है।
ये भी पढ़ें
इतिहास रचने से एक मैच दूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में कर देगा ऐसा कारनामा
टी-20 क्रिकेट में कायरन पोलार्ड ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में अब विराट कोहली से निकले आगे