
मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन अमेरिका में खेला जा रहा है। जारी टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हुआ। इस मैच में टेक्सास के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शतक लगाया। लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। टेक्सास की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाब में यूनिकॉर्न्स की टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
फाफ ने इस सीजन कप्तानी में किया है शानदार प्रदर्शन
फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में शानदार बैटिंग की। वह 51 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान फाफ ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.08 का रहा। टी-20 क्रिकेट में यह फाफ का सातवां शतक था। टूर्नामेंट में वह टेक्सास की कप्तानी भी कर रहे हैं। उनकी टीम ने अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया है। फाफ की कप्तानी में टेक्सास की टीम इस सीजन अब तक 4 मुकबलों में से 3 में जीत दर्ज कर चुकी है। इसके साथ ही 42 साल के फाफ ने फील्डिंग में भी कुछ शानदार कैच पकड़े हैं।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम ने आसानी से हासिल किया टारगेट
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा था। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से फिन एलन ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 29 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 25 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। इन तीनों की जबरदस्त बैटिंग के बदौलत सैन फ्रांसिस्को ने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। इससे पहले गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
फाफ के अलावा टेक्सास के अन्य प्लेयर्स ने किया निराश
टेक्सास की बैटिंग की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया। कॉनवे ने 100 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए। Saiteja Mukkamalla ने 38 रनों की पारी खेली। प्लेसिस की शतकीय पारी के बावजूद टेक्सास की टीम 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई। उनकी गेंदबाजी भी इस मैच में काफी खराब रही। सभी बॉलर्स काफी महंगे साबित हुए। एडम मिल्ने टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाए।