Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिटायरमेंट की खबरों पर फूटा इस खिलाड़ी का गुस्सा, एक झटके में मुंह पर लगाया ताला

रिटायरमेंट की खबरों पर फूटा इस खिलाड़ी का गुस्सा, एक झटके में मुंह पर लगाया ताला

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 13, 2025 11:13 pm IST, Updated : May 13, 2025 11:20 pm IST
विराट कोहली और मोहम्मद शमी- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली और मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने संन्यास का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। ऐसे में अफवाहें फैलीं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी संन्यास ले सकते हैं।

मोहम्मद शमी हुए नाराज

एक न्यूज बेवसाइट पर अपने संन्यास की खबर देखकर मोहम्मद शमी गुस्सा हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी में स्क्रीनशॉट लगाया है और उसमें लिखा है कि बहुत अच्छा महाराज, अपनी नौकरी के दिन भी गिन लो कब अलविदा कहना है। बाद में देख लेना हमारा।आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया है भविष्य का। कभी तो अच्छा बोल लिया करो। आज की सबसे खराब स्टोरी। माफ करें।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हासिल किए 9 विकेट

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मेहनत की और घरेलू क्रिकेट में वापसी करके अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने दम पर बंगाल की टीम को कई मैच जिताए। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनको चुना गया। तब मैचों के बीच में कई बार उनको फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते हुए देखा। तब उन्होंने पांच मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए और टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की।

भारत के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट

मोहम्मद शमी 34 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके पास अनुभव है, जो विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के काम आ सकता है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट मैचों में कुल 229 विकेट, 108 वनडे मैचों में कुल 206 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बचे हुए मैच और WTC फाइनल दोनों में खेल सकते हैं ये 2 प्लेयर्स, सामने आया ऐसा अपडेट

भारत के लिए कब खेलते हुए दिखेंगे रोहित-कोहली? सिर्फ नीली जर्सी में ही नजर आएंगे दोनों बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement