
Chennai Super Kings IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला आरसीबी की टीम के खिलाफ खेलेगी। मौजूदा सीजन के शुरुआत में ही पहला मुकाबला जीतकर चेन्नई की टीम के हौसले बुलंद हैं। RCB और CSK के बीच ये मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा, जहां की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही है। ऐसे में चेन्नई के लिए तीन स्पिनर्स के 12 ओवर जीत की चाबी हो सकते हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। इन स्पिनर्स को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
1. नूर अहमद
अफगानिस्तान के लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए और टीम को मैच जिताए में खास भूमिका अदा की। उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है। मिडिल ओवर्स में वह काफी किफायती भी साबित होते हैं। वह आईपीएल 2023 और 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 24 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। एक बार वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनकी कैरम बॉल का कोई भी सानी नहीं है। वह बहुत ही जल्दी बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। आरसीबी के खिलाफ उनके चार ओवर बहुत ही अहम साबित होंगे। पिछले सीजन वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन राजस्थान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। फिर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 181 विकेट हासिल किए हैं।
3. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा अपना ओवर बहुत ही जल्दी पूरा कर लेते हैं और बल्लेबाजों कोई भी मौका नहीं देते हैं। वह साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। इसी वजह से वह चेपॉक की पिच से भली-भांति वाकिफ हैं। वह हमेशा ही परिस्थितियों के अनुरूप ही गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 160 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें:
IPL में कैसा है गुजरात और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी, जानें यहां पूरी जानकारी
CSK के लिए आई बेहद बुरी खुबर! IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी परेशानी