Saturday, May 04, 2024
Advertisement

RCB के लिए बड़ा खतरा, पंजाब किंग्स ने मैदान पर उतारा वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी

आरसीबी की टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स ने वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी शामिल कर लिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: April 20, 2023 16:10 IST
PBKS vs RCB- India TV Hindi
Image Source : IPL PBKS vs RCB

IPL 2023, PBKS vs RCB: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स की टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलने वाली आरसीबी की टीम को इस मैच में हर हाल में वापसी करनी होगी। लेकिन पंजाब की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हो चुकी है जो आरसीबी की टीम पर भारी पड़ सकता है।

पंजाब की टीम में इस घातक खिलाड़ी की वापसी

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेजतर्रार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की जिन्होंने वापसी की हुंकार भर ली है। लिविंगस्टोन ने पंजाब की टीम में वापसी की है। आईपीएल में 23 मैच खेल चुके लिविंगस्टोन का लीग में स्ट्राइक रेट 166.87 का है। वह आंद्रे रसेल (177.62) के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कुछ ही ओवरों में खेल को पलटने के लिए जाना जाता है। बता दें कि लिविंगस्टोन इंजरी के कारण टीम से लंबे समय से बाहर थे। 

मोटी रकम में पंजाब ने खरीदा

लियाम लिविंगस्टोन ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू किया था। उसके बाद 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। लिविंगस्टोन ने 23 आईपीएल मैचों में 549 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। लिविंगस्टोन हाल ही में इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। 

पंजाब लीग टेबल में 5वें नंबर पर

बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। पंजाब ने इस लीग में अबतक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उनके तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक हैं। वहीं आरसीबी की टीम ने अभी तक 5 मैचों में से दो जीते हैं और उनके 4 ही अंक हैं।

दोनों टीमों की Playing 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (इम्पैक्ट प्लेयर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, सुयश प्रभुडेसाई, वानिंदु हसारंगा, वायन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement