Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IPL में मिसेज माही बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, कहा- 'क्रिकेट ही जिदंगी है'...

IPL में मिसेज माही बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, कहा- 'क्रिकेट ही जिदंगी है'...

अभिनेत्री जान्हवी कपूर बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के साथ जल्द ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने IPL मैच में मिसेज माही बनकर पहुंची और लोगों का ध्यान अपने लुक से खींचा।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 04, 2024 19:01 IST, Updated : May 04, 2024 19:01 IST
Janhvi Kapoor- India TV Hindi
Image Source : X IPL में मिसेज माही बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव जल्द ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाले हैं। दोनों दूसरी बार किसी फिल्म में साथ में नजर आने वाले हैं, ऐसे में फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में जान्हवी कपूर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में भाग लेती नजर आईं। हालांकि केकेआर वर्सेस मुंबई इंडियन्स के मैच के दौरान जान्हवी के आउटफिट ने सबका खूब ध्यान खींचा, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

जान्हवी कपूर ने क्रिकेट को बताया जिदंगी

सामने आई तस्वीरों में जान्हवी कपूर ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं जिस पर 'माही' लिखा हुआ दिख रहा है। वहीं इस टी-शर्ट के पीछे एक कोट भी लिखा है, जिसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। जान्हवी की टी-शर्ट पर लिखा है कि 'क्रिकेट ही लाइफ है और लाइफ ही क्रिकेट है'। एक्ट्रेस ने स्टेडियम से मैच एंजॉय करने की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ग्राउंड से खिलाड़ियों की झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा वह खुद भी ताली बजाते और अपनी फेवरेट टीम को चीयर करते नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में ये भी लिखा है कि वो अपने मिस्टर माही यानी की राजकुमार राव को मिस कर रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि - 'मिस यू मिस्टर माही' लिखा। जान्हवी कपूर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग उनके लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 बता दें कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही'  31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की कहानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और थाला महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। करण जौहर की इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर साथ धमाल मचाने वाले हैं। इससे फिल्म से पहले जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी हॉरर-कॉमेडी मूवी 'रूही आफजान' में देखने को मिली थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement