Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PCB ने जारी किया PSL 2025 का शेड्यूल, IPL से होगा सीधा टकराव

PCB ने जारी किया PSL 2025 का शेड्यूल, IPL से होगा सीधा टकराव

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को लेकर शेड्यूल सामने आ गया है। आगामी सीजन में टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 28, 2025 12:51 IST, Updated : Feb 28, 2025 12:58 IST
PSL 2025
Image Source : AP पीएसएल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। मेजबान टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। जैसे ही पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म हुआ वैसे ही पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह PSL का 10वां सीजन होगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी। इसका मतलब है कि जब भारत में IPL खेला जा रहा होगा, तब पाकिस्तान के प्लेयर्स PSL खेलेंगे।

18 मई को खेला जाएगा PSL 2025 का फाइनल

PSL के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होगा। इस सीजन के सभी मुकाबले पाकिस्तान के चार शहर मुल्तान, लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। सीजन का पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स का सामना करेगी। छह टीमों के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा, जिसमें टोटल 34 मैच होंगे। इस सीजन में लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा। इसी मैदान पर दो एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे। इसके अलावा, आगामी संस्करण में एक प्रदर्शनी मैच भी होगा, जो 8 अप्रैल को पेशावर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रावलपिंडी में खेले जाऐंगे 11 मुकाबले

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम इस सीजन 11 मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर 13 मई को क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम भी पांच-पांच मैचों की मेजबानी करेगा। इस सीजन PSL में तीन डबल-हेडर भी होंगे। वहीं लीग के पांचवें संस्करण के विनर कराची किंग्स 12 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर 2024 के उपविजेता मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैच के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। पीएसएल 2017 के चैंपियन पेशावर जाल्मी अपने पांच मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे, जबकि चौथे संस्करण की विजेता टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें

IND vz NZ: न्यूजीलैंड की बैंड बजाने के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज ने शुरू की तैयारी, नेट्स में अकेले की घंटों प्रैक्टिस

शुभमन गिल ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में की ही इतने मैचों में कप्तानी, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement