Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के पास मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ने का मौका, दूसरे वनडे में बस करना होगा ये काम

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के पास मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ने का मौका, दूसरे वनडे में बस करना होगा ये काम

IND vs ENG: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा का गेंद से कमाल देखने को मिला जिसमें वह तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं अब जडेजा के पास दूसरे वनडे में एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 07, 2025 13:48 IST, Updated : Feb 07, 2025 13:56 IST
Ravindra Jadeja
Image Source : AP रवींद्र जडेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के स्टार स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास जरूर रहा जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल करने के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की। जडेजा के पास अब दूसरे वनडे मैच में एक और बड़ा कारनामा करने का मौका होगा जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं।

जडेजा 2 विकेट लेते ही स्टार्क को छोड़ देंगे पीछे

वनडे क्रिकेट में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक नाम रवींद्र जडेजा का भी शामिल है जो गेंद और बल्ले दोनों से उनके खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हैं। जडेजा अब तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 27 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.28 के औसत से कुल 42 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी 5वें नंबर पर हैं। नागपुर वनडे में तीन विकेट लेने के साथ जडेजा ने एक साथ टिम साउदी, शॉन पोलाक और मैलकम मार्शल को पीछे छोड़ा था। अब जडेजा के पास नंबर चार पर काबिज मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ने का मौका है। स्टार्क ने अब तक वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 43 विकेट हासिल किए हैं और ऐसे में जडेजा यदि कटक में होने वाले दूसरे वनडे में 2 विकेट और लेते हैं तो वह स्टार्क को इस लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे।

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ब्रेट ली - 65 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा - 53 विकेट

लसिथ मलिंगा - 48 विकेट

मिचेल स्टार्क - 43 विकेट

रवींद्र जडेजा - 42 विकेट

600 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लेने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट का आंकड़ा भी पूरा किया था। जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 600 विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जिसमें उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन और डेनियल विटोरी करने में कामयाब हो सके थे।

ये भी पढ़ें

जॉस बटलर ने जो किया, उसकी तो बात ही नहीं हुई, पहली बार भारत में किया ये कारनामा

काव्या मारन की टीम का SA20 में दबदबा जारी, लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के पहुंची करीब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement