Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में एक साथ 2 रिप्लेसमेंट का ऐलान, जिम्बाब्वे के धाकड़ गेंदबाज की RCB में हुई एंट्री

IPL में एक साथ 2 रिप्लेसमेंट का ऐलान, जिम्बाब्वे के धाकड़ गेंदबाज की RCB में हुई एंट्री

IPL 2025 के बीच बड़ी खबर आई है। 2 टीमों ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। RCB ने लुंगी एंगिडी की जगह धाकड़ तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 12:33 IST, Updated : May 19, 2025 14:09 IST
IPL 2025
Image Source : AP/GETTY आईपीएल 2025

IPL 2025 में अब तक 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। वहीं, 4 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अब एक प्लेऑफ के स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर हो रही है, जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शामिल हैं। अब देखना होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन बनती है। वहीं, CSK, RR, SRH और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। 

इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। दोनों टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन के बचे हुए मैचों के लिए रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शिवम शुक्ला को साइन किया है। 

रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को टॉन्सिल की सर्जरी होनी है। यही वजह है कि वह बाकी के मैचों में कोलकाता के लिए नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट रुप में शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर शिवम शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपये में KKR से जुड़ने जा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अब अपना आखिरी मुकाबला 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। अब देखना होगा कि इस आखिरी मैच में शिवम शुक्ला प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं या नहीं।

 ब्लेसिंग मुजारबानी RCB से जुड़े

दूसरी तरफ, प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की टीम ने लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को चुना है। ये रिप्लेसमेंट 26 मई 2025 से प्रभावी होगा। यानी मुजारबानी RCB के लिए प्लेऑफ में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजारबानी ने अब तक 70 T20I मैच खेले हैं और 78 विकेट झटके हैं।  इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 वनडे मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे। बता दें, RCB को लीग स्टेज में अभी 2 मैच खेलने हैं। टीम 23 मई को SRH से भिड़ेगी और फिर आखिरी लीग स्टेज मैच में 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement