Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs CSK: चेन्नई के सामने होंगे RCB के धुरंधर, कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs CSK: चेन्नई के सामने होंगे RCB के धुरंधर, कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में RCB की कोशिश चेन्नई को पटखनी देते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 03, 2025 07:06 am IST, Updated : May 03, 2025 08:36 am IST
RCB vs CSK- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आरसीबी बनाम चेन्नई

RCB vs CSK: IPL 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर होगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें RCB की नजरें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई को परास्त करने पर होगी। इस सीजन चेन्नई की टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 2 जीत हासिल कर पाई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैचों में 7 जीत के बाद पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। RCB के 14 पाइंट हैं और उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होगी। IPL 2025 में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब 28 मार्च को जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, तब RCB ने CSK को 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 34 मुकाबले अभी तक खेले गए हैं, जिसमें 21 मुकाबले CSK ने अपने नाम किए हैं जबकि 12 मैचों में RCB ने बाजी मारी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो, चेन्नई का पलड़ा थोड़ा सा भारी रहा है। CSK की टीम ने पिछले 5 मैचों में से 3 अपने नाम किए हैं जबकि RCB ने 2 जीत दर्ज की हैं।

RCB vs CSK मैच डिटेल्स

  • तारीख: 3 मई 2025
  • दिन: शनिवार
  • वेन्यू: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह। 

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement