Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैम कोंस्टास को दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग 11 में दी जगह, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले कही ये बात

सैम कोंस्टास को दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी प्लेइंग 11 में दी जगह, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने सैम कोंस्टास के लिए खास वकालत की है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 25, 2025 13:21 IST, Updated : Jan 25, 2025 14:08 IST
Cricket Australia
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहला मैच 29 जनवरी से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज के लिए श्रीलंका भी पहुंच गई है। सीरीज में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी संभावित प्लेइंग 11 का ऐलान किया है। इस प्लेइंग 11 में उन्होंने सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को जगह दी है। यह दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग हैं।

भारत के खिलाफ किया डेब्यू

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट से 29 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सैम कोंस्टास को ओपनिंग स्लॉट में रखने का आग्रह किया है। कोंस्टास, जो पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले 19 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए थे, उनको सेलेक्टर्स ने नाथन मैकस्वीनी के पक्ष में बाहर किया था। हालांकि, मैकस्वीनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और कोंस्टास को गाबा में तीसरे टेस्ट में मौका मिला। 

कोंस्टास को मिलना चाहिए मौका

कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेलबर्न में चौथे टेस्ट में अर्धशतक भी बनाया, लेकिन सिडनी में अंतिम टेस्ट में उन्हें रन बनाने में मुश्किल हुई। फिर भी, पोंटिंग को उम्मीद है कि कोंस्टास अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पोंटिंग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि मुझे लगता है कि कोंस्टास को खेलना चाहिए। उसने पहले ही अच्छा प्रदर्शन किया है और पूरी सीरीज में चर्चा का विषय बने। उसे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। यहां खेलना और जीतना दोनों ही कठिन हैं।

क्या बोले पोंटिंग?

पोंटिंग ने कहा कि श्रीलंकाई परिस्थितियां मेहमान टीम और खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगी, जिनके पास अनुभव की कमी है। इसके बावजूद, उनका मानना है कि कोंस्टास को इस छोटी सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां बल्लेबाजी करना सबके लिए कठिन होगा, खासकर युवाओं के लिए जिन्होंने इन परिस्थितियों का ज्यादा अनुभव नहीं किया। लेकिन यह सैम कोंस्टास के लिए सीखने का बेहतरीन मौका होगा। अगर मैं चयनकर्ता होता तो उसे जरूर चुनता। इस बीच, कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में, स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement