Sunday, May 12, 2024
Advertisement

दूसरे T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे Rohit Sharma, आज से पहले कोई प्लेयर नहीं कर पाया ये करिश्मा

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच आज 14 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में उतरते ही रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: January 14, 2024 8:05 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Rohit Sharma

Rohit Sharma Record: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच आज 14 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टी20 मैच में निजी कारणों की वजह से विराट कोहली नहीं खेले थे। लेकिन दूसरे टी20 मैच में उनका वापसी करना बिल्कुल तय नजर आ रहा है। वहीं दूसरे T20 मैच में उतरते ही स्टार रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। 

ये रिकॉर्ड बनाएंगे रोहित शर्मा 

भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक T20I क्रिकेट में 149 मैच खेले हैं। अब अफगानिस्तान के खिलाफ वह अपना 150वां मैच खेलने उतरेंगे। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 150 T20I मैच नहीं खेल पाया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बनेंगे। दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्ट्रर्लिंग हैं। उन्होंने 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी: 

  1. रोहित शर्मा- 149 मैच 
  2. पॉल स्ट्रर्लिंग- 134 मैच 
  3. जॉर्ज डॉकरेल- 128 मैच 
  4. शोएब मलिक- 124 मैच 
  5. मार्टिन गुप्टिल- 122 मैच 

रोहित ने बनाए हैं इतने रन 

रोहित शर्मा की गिनती भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से टीम इंडिया को निकाला है। उन्होंने अभी तक 149 टी20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें 

भारतीय टीम ने अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया पहले ही बढ़त ले चुकी है। ऐसे में आज होने वाले मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम आज तक भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं जीत सकी है। 

यह भी पढ़ें: 

दूसरे टी20 मैच में बैटिंग या बॉलिंग किसका होगा राज? जानें पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी

टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 से चल रहा था बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement