Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

IPL 2023: फाइनल मैच हारकर भी हार्दिक के इस प्लेयर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना पहला खिलाड़ी

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच हारकर भी गुजरात के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: May 30, 2023 10:19 IST
Gujarat Titans Team- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Gujarat Titans Team

IPL 2023 Final CSK vs GT: IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। सीएसके ने मुंबई इंडियंस के 5 खिताब जीतने की बराबरी कर ली है। टॉस हारकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। लेकिन बारिश के चलते सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। जिसे सीएसके ने रवींद्र जडेजा की शानदार पारी की वजह से हासिल कर लिया। लेकिन मैच हारकर भी गुजरात टाइटंस के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस प्लेयर ने किया कमाल 

गुजरात टाइटंस के लिए इस मैच में साई सुदर्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उनकी वजह से ही गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। उन्होंने 47 गेंदों में 96 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वह पारी की शुरुआत से ही लय में नजर आए। धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही वह आईपीएल के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था, जो उन्होंने साल 2014 में बनाया था। 

आईपीएल के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी: 

साई सुदर्शन- 96 रन, साल 2023 

मनीष पांडे- 94 रन, साल 2014
मानविंदर बिस्ला- 89 रन, साल 2012

नाम कर लिया ये रिकॉर्ड 

साई सुदर्शन आईपीएल के फाइनल में 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी उम्र अभी 21 साल और 226 दिन है। जबकि फाइनल में 50 प्लस पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज मनन वोहरा हैं। उन्होंने 20 साल और 318 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में फिफ्टी लगाई थी। 

आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

मनन वोहरा- 20 साल, 318 दिन, साल 2014 
साई सुदर्शन- 21 साल, 226 दिन, साल 2023 
शुभमन गिल- 22 साल, 37 दिन, साल 2021 
ऋषभ पंत- 23 साल, 37 दिन, साल 2020 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement