Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की लंदन में हुई सर्जरी, इतने महीने तक क्रिकेट के मैदान से रहेगा दूर

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की लंदन में हुई सर्जरी, इतने महीने तक क्रिकेट के मैदान से रहेगा दूर

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस खिलाड़ी को लंदन में अपने पैर की सर्जरी करवानी पड़ी है। ऐसे में ये खिलाड़ी आने वाले कुछ महीने क्रिकेट से मैदान से दूर रहेगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 12, 2024 19:55 IST, Updated : Jun 12, 2024 19:55 IST
Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की लंदन में हुई सर्जरी

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अमेरिका में हैं, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट के कुछ मैचों के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज भी जाएगी। इसी बीच टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी की लंदन में सर्जरी हुई है। ऐसे में अब ये खिलाड़ी अगले कुछ महीनों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेगा। 

स्टार ऑलराउंडर की लंदन में हुई सर्जरी

भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पैर की लंदन में सर्जरी हुई है और संभावना है कि वह कम से कम तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहेंगे। 32 साल के शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सर्जरी के बाद की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा किऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ। यह उनके पैर की दूसरी सर्जरी है। इससे पहले पांच साल पहले 2019 में भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी। इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान चोट फिर से उभर आई थी। हालांकि वह पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने में सफल रहे और मुंबई को अपना 42वां खिताब जीतने में मदद की। 

आईपीएल 2024 में लिया था हिस्सा 

इंडियन प्रीमियर लीग के हाल में संपन्न हुए सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने नौ मैच में 9.75 की इकोनॉमी रेट से केवल पांच विकेट लिए। शार्दुल बीसीसीआई के ग्रेड सी के वार्षिक अनुबंध धारक हैं इसलिए उनके इलाज का खर्च बोर्ड द्वारा उठाया गया है। जहां तक ​​उनकी वापसी का सवाल है तो इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना ​​है कि ट्रेनिंग पर वापस आने में करीब तीन महीने लगेंगे। संभावना है कि वह आगामी घरेलू सीजन से पहले या ठीक उसी समय वापसी कर सकते हैं। 

(INPUT-PTI)

ये भी पढ़ें

WI vs NZ Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप का सबसे अहम मुकाबला, जानें किसका रहेगा दबदबा

T20 वर्ल्ड कप में करो या मरो की कगार पर ये टीम, पिछले 3 सीजन में खेल चुकी है सेमीफाइनल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement