Friday, October 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC का T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान, विनर होगा मालामाल; मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ICC का T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान, विनर होगा मालामाल; मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछली बार से दोगुनी प्राइज मनी रखी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: September 18, 2024 6:30 IST
Australian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Australian Cricket Team

Women T20 World Cup 2024 Prize Money: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई की धरती पर होना है। पहले इसका आयोजन बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां के राजनीतिक हालात को देखते फिर आईसीसी ने इसे यूएई में करवाने का फैसला किया। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके शेड्यूल की घोषणा आईसीसी ने पहले ही कर दी है। 

विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तकरीबन $7,958,000 (66,64,72,090 करोड़ रुपये) देने का ऐलान किया है, जो पिछले सीजन के दोगुने से भी ज्यादा है। विजेता की पुरस्कार राशि में भी 134% की वृद्धि की गई है और विजेता बनने वाली टीम को अब $2,340,000 ( लगभग 19,59,88,806 करोड़) मिलेंगे। वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को $1170000 ( लगभग 9,79,78,432 करोड़ ) मिलेंगे। 

विशेष रूप से, सेमीफाइनलिस्ट और ग्रुप स्टेज मैच विनर की पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें 675,000 अमेरिकी डॉलर (5,66,32,837 करोड़) कमाएंगी, जो 2023 में 210,000 अमेरिकी डॉलर से 221% अधिक है। ग्रुप चरण के मैच जीतने वाली टीमें 31,154 अमेरिकी डॉलर घर ले जाएंगी। 

महिलाओं को पुरुषों के समान मिलेगी पुरस्कार राशि

आईसीसी के बयान के अनुसार महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया। इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है। भारतीय पुरुष टीम को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का विजेता बनने पर 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी। 

3 अक्टूबर से होगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 

महिला टी20 विश्व कप 2024 तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। इसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement