Saturday, May 11, 2024
Advertisement

U19 World Cup 2024 को लेकर बड़ी खबर, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए लिया गया ये फैसला

U19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है। इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए भारतीय फैंस के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: January 17, 2024 16:37 IST
U19 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : ICC आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024

U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में 19 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। 50 ओवर का ये टूर्नामेंट 11 फरवरी तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। इस बार टूर्नामेंट के मैच भारतीय क्रिकेट फैंस कब और कहां देख पाएंगे आइए जानते हैं। 

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी 

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हैं, जिन्हे 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 28 जनवरी तक खेले जाएंगे। भारती टीम ग्रुप A में शामिल है, उसके साथ इस ग्रुप में आयरलैंड, यूएसए और बांग्लादेश की टीमें हैं। भारत में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में दिखाई जाएगी। इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमें 

ग्रुप A: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसीए

ग्रुप B: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज
ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे
ग्रुप D: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज मैचों का शेड्यूल 

20 जनवरी- बनाम बांग्लादेश- 1:30 बजे शुरू
25 जनवरी- बनाम आयरलैंड- 1:30 बजे शुरू
28 जनवरी- बनाम यूएसए- 1:30 बजे शुरू

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब रोहित शर्मा, अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में हर हाल में करना होगा ये काम

न्यूजीलैंड से हारकर भी बाबर आजम ने की विराट कोहली की बराबरी, खतरे में आया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement