Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने दम पर आरसीबी को जीत भी दिला रहे हैं। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 23, 2025 10:54 pm IST, Updated : May 24, 2025 06:32 am IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

विराट कोहली की गिनती टी20 क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में होती है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और साल 2008 से एक ही टीम आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में वह अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

आरसीबी के लिए पूरे कर लिए 800 चौके

मैच में 7 चौके लगाते ही उन्होंने आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 800 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। जेम्स विन्स ने टी20 क्रिकेट में हैम्पशायर की टीम के लिए 694 चौके लगाए हैं। एलेक्स हेल्स नॉटिंघम की टीम के लिए 563 चौके जड़ चुके हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 550 चौके लगाए हैं।

आईपीएल में बना चुके 8000 से ज्यादा रन

विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में आरसीबी के लिए ही खेले हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 264 मैचों में कुल 8552 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।

चेज करते हुए खेली हैं शानदार पारियां

आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसमें बड़ा योगदान विराट कोहली ने दिया है। वह मौजूदा सीजन में अभी तक 548 रन बना चुके हैं। वहीं चेज करते हुए तो उन्होंने अलग ही क्लास दिखाई है और विरोधी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में चेज करते हुए 59, 62, 73, 51 और 43 रनों की पारियां खेली हैं। वह चेज मास्टर के नाम से विख्यात है। अगर वह क्रीज पर मौजूद हैं, तो फैंस को जीत की आस बनी रहती है। उनकी टेक्निक कमाल की है और समय के साथ उनकी बल्लेबाजी में निखार आया है।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने भी ठोक दिया दावा, टेंशन में आए सेलेक्टर्स

अभिषेक ने जड़ा ऐसा छक्का, एक झटके में तोड़ा कार का शीशा; फिर भी इतने लाख का करवाया फायदा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement