Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL ड्रॉफ्ट का कब और कहां होगा आयोजन? पूर्व भारतीय गेंदबाज ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

BBL ड्रॉफ्ट का कब और कहां होगा आयोजन? पूर्व भारतीय गेंदबाज ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बिग बैश लीग यानी BBL ड्राफ्ट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि भारत के 15 अन्य खिलाड़ियों ने WBBL के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 17, 2025 21:27 IST, Updated : Jun 17, 2025 21:27 IST
BBL
Image Source : GETTY बिग बैश लीग

बिग बैश लीग (BBL) ड्राफ्ट का गुरुवार, 19 जून को मेलबर्न में आयोजन होना है, जिसमें दुनिया भर के 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं। BBL और WBBL दोनों के ड्राफ्ट 19 जून को होंगे। इस तरह दोनों प्रतियोगिता के आठ क्लब 2025-26 सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेंगे। सबसे पहले WBBL ड्राफ्ट भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। उसके बाद BBL ड्राफ्ट होगा। 

दिलचस्प बात यह है कि एक भारतीय खिलाड़ी भी BBL ड्राफ्ट में शामिल है। सिद्धार्थ कौल ड्राफ्ट के लिए खुद को उपलब्ध कराने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। BCCI सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों को भारत के बाहर T20 टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत है। कौल ने नवंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। यही वजह है कि वह भारत के बाहर T20 लीग में खेलने के पात्र हैं। अब देखना होगा कि वह फाइनल शॉर्टलिस्ट में जगह बना पाते हैं या नहीं।

भारत के लिए खेले सिर्फ 6 मैच 

35 साल के सिद्धार्थ कौल ने साल 2007 में पंजाब के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वह 2008 में विराट कोहली की कप्तानी वाली अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। कौल ने जून 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, टीम इंडिया के लिए वह सिर्फ 6 ही मैच खेल पाए। 

BBL में खेलने वाले पहले भारतीय बनने का मौका

पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद BBL में खेलने वाले पहले भारतीय थे, लेकिन उन्हें USA का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी भारतीय नागरिकता छोड़नी पड़ी। यही वजह है कि अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया में T20 लीग में नहीं खेला है। हालांकि, कई भारतीय महिला क्रिकेटरों ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में हिस्सा लिया है। इस सूची में एस मेघना, अरुंधति रेड्डी, प्रतीक रावल, अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद, उमा छेत्री, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और कुछ अन्य शामिल हैं। वूमेन्स बिग बैश लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली 15 भारतीय खिलाड़ियों में कनिका आहूजा भी शामिल हैं, जो महिला प्रीमियर लीग यानी WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं। उन्होंने इसी साल भारत के लिए T20I क्रिकेट में डेब्यू  किया था। 

पहले से साइन (Pre-signed) खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

  • एडिलेड स्ट्राइकर्स: लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमी ओवरटन
  • ब्रिस्बेन हीट: नादिन डी क्लार्क, कॉलिन मुनरो
  • होबार्ट हरिकेंस: TBC, क्रिस जॉर्डन
  • मेलबर्न रेनेगेड्स: हेली मैथ्यूज, टिम सेफर्ट
  • मेलबर्न स्टार्स: मारिजान कैप, टॉम करन
  • पर्थ स्कॉर्चर्स: सोफी डिवाइन, फिन एलन
  • सिडनी सिक्सर्स: अमेलिया केर, बाबर आजम
  • सिडनी थंडर: चमारी अट्टापट्टू, सैम बिलिंग्स

खिलाड़ियों को कितना पैसा दिया जाएगा?

BBL और WBBL दोनों में 4 प्राइस बैंड हैं, जोकि ऑस्ट्रेलियन डॉलर में है। 

WBBL सैलरी

  • प्लैटिनम: $110,000 (उपलब्धता के आधार पर)
  • गोल्ड: $90,000
  • सिल्वर: $65,000
  • ब्रॉन्ज: $40,000 तक

BBL सैलरी

  • प्लैटिनम: $360,000-$420,000 (उपलब्धता के आधार पर)
  • गोल्ड: $300,000
  • सिल्वर: $200,000
  • ब्रॉन्ज: $100,000 तक

कब होगा लीग का आयोजन

WBBL अक्टूबर के अंत से दिसंबर की शुरुआत तक और BBL दिसंबर के मध्य से जनवरी के अंत तक चलेगा। दोनों टूर्नामेंट का शेड्यूल जुलाई में जारी किए जाने की संभावना है। BBL और WBBL दोनों लीग में 40-40 मैच खेले जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement