Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ISL-7 : बेंगलुरू एफसी के सामने मुंबई सिटी एफसी की कड़ी चुनौती

बेंगलुरू एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को जब मुंबई सिटी की मजबूत टीम के खिलाफ खेलेगी तो उसकी राह आसान नहीं होगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 04, 2021 18:56 IST
ISL-7 : बेंगलुरू एफसी के...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BFC ISL-7 : बेंगलुरू एफसी के सामने मुंबई सिटी एफसी की कड़ी चुनौती

मडगांव। खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलुरू एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को जब यहां मुंबई सिटी की मजबूत टीम के खिलाफ खेलेगी तो उसकी राह आसान नहीं होगी। मुंबई की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और पिछले सात मैचों से अजेय है जबकि पिछले दो मैचों में टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है।

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम लगातार दो मैचों में एक भी अंक नहीं ले पाई है। कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट को उम्मीद है कि एक सप्ताह के ब्रेक से टीम को मदद मिलेगी।

रोहित शर्मा को रोकने के लिए यह खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन

कुआड्रॉर्ट ने कहा, ‘‘हम तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे। पिछले दो मैचों में टीम मौके बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाई। अच्छी बात यह है कि दूसरे खिलाड़ी भी गोल कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि हम किसी एक खास खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।’’

बेंगलुरू ने इस सीजन में अब तक 11 गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ नौ गोल हुए हैं। बेंगलुरू का मुंबई के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। मुंबई की टीम पिछले दो सत्र से बेंगलुरू से एक बार भी नहीं हारी है। कोच सर्जियो लोबेरा का मानना है कि वे बेंगलुरू की कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। लोबेरो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों से ज्यादा मुश्किल मैच ये मैच होने वाला है। बेंगलुरू की टीम का डिफेंस काफी अच्छा है। हमारे लिए यह मुश्किल होगा। हमें परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की जरूरत है।’’

PM नरेंद्र मोदी ने फोन कर सौरव गांगुली से जाना सेहत का हाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement