Friday, March 29, 2024
Advertisement

अर्जुन अवॉर्ड के लिए फुटबॉलर संदेश झिंगन और बाला देवी के नाम की सिफारिश

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और महिला टीम की स्ट्राइकर एन बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिये की है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 12, 2020 17:25 IST
अर्जुन अवॉर्ड के लिए...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL अर्जुन अवॉर्ड के लिए फुटबॉलर संदेश झिंगन और बाला देवी के नाम की सिफारिश

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और महिला टीम की स्ट्राइकर एन बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिये की है। इस साल के खेल पुरस्कारों के लिये नामांकन भेजने के खेल मंत्रालय के निर्देशों पर अमल करते हुए एआईएफएफ ने यह नाम भेजे।

महासंघ के महासचिव कुशाल दास ले प्रेस ट्रस्ट को बताया,‘‘हमने संदेश और बाला देवी के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजने का फैसला किया है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ अपने कैरियर के शुरूआती दौर में बाईचुंग भूटिया और रेनेडी सिंह की छत्रछाया में रहे झिंगन भारतीय टीम में सुनील छेत्री के बाद सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2015 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण करने के बाद से वह भारतीय टीम की बैक लाइन का अभिन्न अंग बन गए हैं।

छेत्री की गैर मौजूदगी में उन्होंने कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन के रहते भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। मणिपुर की बाला देवी ने स्कॉटलैंड की महिला प्रीमियर लीग टीम रेंजर्स एफसी के साथ करार किया था। वह विदेश में पेशेवर फुटबाल खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी। वह कुछ मैच खेली लेकिन फिर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल बंद हो गया। वह एशियाई फुटबाल परिसंघ के ‘ब्रेक द चेन’ वीडियो अभियान का हिस्सा भी रही जो कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता जगाने के लिये शुरू किया गया थाा 

गौरतलब है कि भारत के 26 फुटबॉल खिलाड़ी अभी तक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। साल 1961 में पीके बनर्जी अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाली पहले भारतीय फुटबॉलर थे जिनका हाल ही में निधन हो गया था। पिछले साल भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ये अवॉर्ड जीतने में सफल रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement