Friday, March 29, 2024
Advertisement

French Open 2019: सेमीफाइनल मैच में रोजर फेडरर के सामने होंगे "क्ले किंग" राफेल नडाल

अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर किसी मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं।

IANS Reported by: IANS
Updated on: June 05, 2019 12:13 IST
Roger Fedrer vs Rafael Nadal in French Open Semifinal 2019- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Roger Fedrer vs Rafael Nadal in French Open Semifinal 2019

पेरिस। टेनिस के महान खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में भिड़ेंगे। नडाल ने मंगलवार को यहां क्वार्टर फाइनल मैच में जापान के केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से मात दी जबकि फेडरर ने हमवतन स्टान वावारिंका को चार सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 7-6 (7-4), 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से हराया। 

समचार एजेंसी एफे के अनुसार, 37 वर्षीय फेडरर की कोशिश होगी कि वह 33 वर्षीय नडाल को 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने से रोकना चाहेंगे। 

नडाल अगर यह टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो वह एक ग्रैंड स्लैम को सबसे अधिक बार जीतने के आस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। महिला खिलाड़ी कोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच 11 बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। 

दूसरी ओर फेडरर भी नडाल का मुकाबला करने के लिए उत्सुक हैं। फेडरर ने कहा, "अब मेरा मैच राफा से है और मैं बहुत उत्साहित हूं।"

अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर किसी मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। यह रिकॉर्ड अमेरिका के जिमी कोनर्स के नाम था, उन्होंने 1991 यूएस ओपन में भाग लिया था। 

नडाल ने इस मुकाबले को लेकर कहा, "जाहिर तौर पर सेमीफाइनल में रोजर का होना एक अलग चीज है। हमने अपने करियर के सबसे अहम पल एक-दूसरे के साथ कोर्ट पर मुकाबला करते हुए साझा किए हैं। यह एक और एपिसोड होगा और मैं उसके लिए खुश एवं उत्सुक हूं। यह एक विशेष क्षण होगा और उसके लिए तैयार रहने की कोशिश करुंगा।"

नडाल और फेडरर के क्वार्टर फाइनल मैचों में बारिश ने बाधा भी डाली, लेकिन नतीजा दोनों खिलाड़ियों के पक्ष में रहा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement