Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारतीय हॉकी कोच रीड को अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी बहाल होने की उम्मीद

कोरोना महामारी के बीच भारतीय हॉकी टीम की ओलंपिक की तैयारियां बाधित हो गई लेकिन कोच ग्राहम रीड को अगले साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बहाली की उम्मीद है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: December 14, 2020 16:21 IST
भारतीय हॉकी कोच रीड को...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER:@THEHOCKEYINDIA भारतीय हॉकी कोच रीड को अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी बहाल होने की उम्मीद

बेंगलुरू। कोरोना महामारी के बीच भारतीय हॉकी टीम की ओलंपिक की तैयारियां बाधित हो गई लेकिन कोच ग्राहम रीड को अगले साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बहाली की उम्मीद है। रीड ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिये अब जितनी जल्दी खेलने का मौका मिले, उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया के सहयोग से हमने अगले साल की शुरूआत में मैचों की योजना बनाई है। इनसे हमें पता चलेगा कि ओलंपिक की तैयारियां कैसी है और कहां अधिक मेहनत की जरूरत है।’

दानिश कनेरिया की क्रिकेट मैदान पर धमाकेदार वापसी, इस टूर्नामेंट में दिखाया अपना कमाल

यहां साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के दक्षिण केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में बीस सप्ताह बिताने के बाद भारतीय पुरूष टीम के कोर संभावित खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए। रीड ने कहा,‘‘हमने खिलाड़ियों को उस स्तर पर बनाये रखने की पूरी कोशिश की है जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये चाहिये होता है। दम खम, भार, रफ्तार और मांसपेशियों से जुड़े फिटनेस टेस्ट से पता चला है कि हम सही दिशा में हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे अभ्यास सत्रों के आउटपुट के आंकड़े लगभग फरवरी के बराबर है जब टीम ने भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग खेला था।’’

सैनी, सिराज या उमेश ? कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का तीसरा तेज गेंदबाज, कैफ ने सुझाया यह नाम

उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और समर्पण पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,‘‘पिछले चार महीने काफी कठिन थे। हम अपनी प्रगति से खुश हैं और जिस तरह से बायो बबल में खिलाड़ियों ने यह समय बिताया है, वह भी तारीफ के काबिल है।’’ कोच ने कहा,‘‘आम तौर पर खिलाड़ी चार से छह सप्ताह शिविर में रहते हैं और फिर एक सप्ताह के ब्रेक पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। सप्ताह के अंत में सिनेमा या मॉल जाते हैं। लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह मानसिक तौर पर काफी कठिन था लेकिन खिलाड़ियों ने जैसे इसका सामना किया, मैं बहुत खुश हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement