Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोपा अमेरिका में चिली के खिलाफ मैच में रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद भड़के मेस्सी, रेफरी पर लगाया ये आरोप

लियोनल मेस्सी ने कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के मुकाबले में चिली पर 2-1 की जीत के दौरान कड़े फैसले में लाल कार्ड दिखाकर बाहर किए जाने के बाद टूर्नामेंट में ‘भ्रष्टाचार और रैफरी’ को लताड़ा है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 07, 2019 12:48 IST
messi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER कोपा अमेरिका में चिली के खिलाफ मैच में रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद भड़के मेस्सी

साओ पाउलो। लियोनल मेस्सी ने कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के मुकाबले में चिली पर 2-1 की जीत के दौरान कड़े फैसले में लाल कार्ड दिखाकर बाहर किए जाने के बाद टूर्नामेंट में ‘भ्रष्टाचार और रेफरी’ को लताड़ा है।

मैच के दौरान पहले हाफ के 37वें मिनट में पांच बार के बेलोन डिओर विजेता मेस्सी और चिली के कप्तान गैरी मेडेल को गोललाइन के समीप उलझने के लिए लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। इस घटना के टेलीविजन रीप्ले में हालांकि दिखा कि मेस्सी की अधिक गलती नहीं थी।

मेस्सी ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और रेफरी लोगों को फुटबाल का लुत्फ उठाने से रोक रहे हैं और इसे कुछ हद तक बर्बाद कर रहे हैं।’’ इस घटना के लिए संभवत: सिर्फ चिली के कप्तान को पीला कार्ड दिखाया जाना था लेकिन पैराग्वे के रेफरी मारियो डियाज डि वेवार ने दोनों कप्तान को लाल कार्ड दिखा दिया।

मेस्सी ने कहा, ‘‘मेडेल हमेशा हद तक पहुंच जाता है लेकिन किसी को भी लाल कार्ड नहीं दिखाया जाना चाहिए था। वह (रैफरी) वीएआर की सहायता ले सकता था।’’

ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्जेन्टीना की 0-2 से हार के दौरान रेफरी से मेस्सी पहले ही नाराज थे और उन्होंने दावा किया था कि दक्षिण अमेरिका की फुटबाल संचालन संस्था कोनमेबोल मेजबान टीम का पक्ष ले रही है।

अर्जेन्टीना की ओर से मैच में सर्जियो एगुएरो ने 12वें और पाउलो डाइबाला ने 22वें मिनट में गोल दागा जबकि चिली की ओर से एकमात्र गोल 59वें मिनट में पेनल्टी पर आरटुरो विडाल ने दागा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement