वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नई दिल्ली में आयोजित इस चैम्पियनशिप के आखिरी दिन भारत ने तीन रजत और एक कांस्य मेडल सहित कुल 22 मेडल अपने नाम किया। पदक तालिका में भारत दसवें स्थान पर रहा। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह भारत का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इससे पहले भारत ने जापान के कोबे में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियशिप में कुल 17 पदक जीते थे, जिसमें छह स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक शामिल थे।
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन पर नीता अंबानी ने क्या कहा?
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियशिप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद रिलायंस रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारे सभी पैरा एथलीटों को बधाई! 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ, भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो पैरागेम्स में हमारी बढ़ती ताकत का प्रमाण है। हमारे छह स्वर्ण पदक संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भी बनाते हैं, जो निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाता है। पहली बार इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करना और अपने चैंपियनों को घरेलू धरती पर चमकते देखना हमारे लिए गर्व का पल है।
चैम्पियनशिप के आखिरी दिन भारत के एथलीट्स ने दिखाया शानदार खेल
आपको बता दें कि एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन नवदीप सिंह, प्रीति पाल, सिमरन शर्मा और संदीप भारत को मेडल दिलाने में कामयाब रहे। उत्तर प्रदेश की सिमरन शर्मा ने पीठ दर्द के बावजूद महिलाओं की 200 मीटर T12 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपने खेल से सबको प्रभावित किया। सिमरन वेनेजुएला की अलेजांद्रा पेरेज लोपेज और ब्राजील की क्लारा बैरॉस डी सिल्वा के पीछे तीसरे स्थान पर थीं. लेकिन अलेजांद्रा को अंत में डिस्क्वालिफाई किया गया, जिसके चलते सिमरन रजत पदक जीतने में कामयाब रही। बता दें कि उन्होंने इससे पहले 2024 में कोबे में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
नवदीप सिंह ने जीता रजत पदक
जैवलिन थ्रो में नवदीप सिंह ने 45.46 मीटर का थ्रो फेंक कर रजत पदक अपने नाम किया। इससे पहले नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में 47.32 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था। फैंस इस टूर्नामेंट में भी नवदीप से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें ईरान के सादेघ बेत सयाह से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मेंस की 200 मीटर T44 स्पर्धा में संदीप ने 23.60 सेकेंड के बेस्ट टाइम के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। मेडल टैली की बात करें तो वहां ब्राजील का दबदबा देखने को मिला। ब्राजील ने 15 गोल्ड समेत कुल 44 पदक जीते। चीन 52 पदकों के साथ दूसरे और ईरान 16 मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका की मारिजाने कैप ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
न्यूजीलैंड टीम में कब होगी केन विलियमसन की वापसी, हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट