Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड टीम में कब होगी केन विलियमसन की वापसी, हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट

न्यूजीलैंड टीम में कब होगी केन विलियमसन की वापसी, हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट

केन विलियमसन पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 06, 2025 05:34 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 05:36 pm IST
Kane Williamson- India TV Hindi
Image Source : PTI केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अब सभी के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि कीवी टीम में विलियमसन की वापसी कब होगी। इस बीच उनकी वापसी को लेकर टीम के कोच रॉब वॉलटर ने बड़ा बयान दिया है। रॉब वाल्टर ने कहा है कि बोर्ड केन विलियमसन के साथ होम सीजन में खेलने के लिए बातचीत कर रही है। लेकिन टीम में उनकी वापसी कब तक होगी इसको लेकर कुछ भी साफ तौर पर अभी नहीं कहा जा सकता है।

न्यूजीलैंड बोर्ड के साथ केन विलियमसन का है कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट

आपको बता दें कि केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। इसका मतलब है कि वह चाहें तो किसी भी सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वह उपलब्ध नहीं थे। वह कीवी टीम के साथ वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं गए थे। इस दौरान विलियमसन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और द हंड्रेड लीग में खेल रहे थे।

केन विलियमसन को लेकर रॉब वाल्टर ने क्या कहा?

केन विलियमसन को लेकर रॉब वाल्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केन के साथ, हम अभी भी इस बात पर बातचीत कर रहे हैं कि समर सीजन के लिए उनका प्लान क्या है? वह खेलेंगे, इसमें कोई शक नहीं। बस कब और कहां, इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। कोच ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि असलियत यह है कि हम उन सभी खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं जो कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और वास्तव में खेल के नजरिए से थोड़े दूर हैं। केन उनमें से एक हैं और उन्हें बैठकर इस बारे में बात करने का मौका मिलना चाहिए कि उनका बाकी साल कैसा रहेगा, लेकिन एक बात ये है कि वह देश के लिए आगे भी खेलना चाहते हैं। अब देखना ये होगा कि केन अपनी वापसी को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे ये स्टार खिलाड़ी

अपने इस बातचीत के दौरान वाल्टर ने ये भी साफ कर दिया कि आगामी इंग्लैंड सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम फिन एलन और एडम मिल्ने के बिना ही खेलेगी, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स के भी फिट होने की संभावना नहीं है। ये सभी खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र, जो चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए थे, वह 18 अक्टूबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली सीरीज के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

81 रन बनाते ही स्मृति मंधाना हासिल करेंगी बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनेंगी 5वीं खिलाड़ी

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा करनामा, दिग्गज खिलाड़ी को आउट करके मरिजेन कैप्प ने किया कमाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement