महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सातवां मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर कीवी टीम की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स आउट होकर पवेलियन लौट गई। उन्हें साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मारिजेन कैप्प ने LBW आउट किया। महिला वनडे वर्ल्ड कप की इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है जब पारी की पहली गेंद पर किसी टीम ने विकेट गंवाया हो।
साल 2022 में पहली बार हुआ था ऐसा
इससे पहले ऐसा कारनामा पहली बार साल 2022 में हुआ था। उस वक्त पाकिस्तान की नाहिदा खान को कैथरीन सीवर ब्रंट ने आउट किया था। वहीं अब दूसरी बार ये कारनामा 2025 वर्ल्ड कप में हुआ। सूजी बेट्स इस मैच में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गई। इस वर्ल्ड कप में वह दूसरी बार डक पर आउट हुई हैं। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी डक पर आउट हुई थी। इस वर्ल्ड कप में वह अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं।
महिला वनडे में सूजी बेट्स का प्रदर्शन
सूजी बेट्स के लिए यह पिछली 9 वनडे पारियों में छठा सिंगल डिजिट स्कोर है। बाकी की तीन पारियों में वह फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलनी में कामयाब रही हैं। वनडे क्रिकेट में बेट्स की प्रदर्शन की बात करें तो वहां वह 172 मैचों की 165 पारियों में 39.57 के औसत से 5896 रन बना चुकी हैं। महिला वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
न्यूजीलैंड को पहले मैच में मिली थी हार
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी यह दूसरा मैच है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ किया था। वहां उन्हें 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड महिला की टीम 237 रन बनाकर सिमट गई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 115 रन और न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने 112 रन की पारी खेली थी। अब न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें:
दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
एक बड़ी पारी जड़ते ही भारतीय कप्तान कर देंगी कमाल, वर्ल्ड कप में हासिल कर लेंगी बड़ा मुकाम