Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत पर लगा एक साल के लिए बैन, WFI को इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत पर लगा एक साल के लिए बैन, WFI को इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय रेसलर अमन सेहरावत को WFI ने एक साल के लिए बैन करने का फैसला लिया है। अमन सीनियर हाल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में निर्धारित वजन सीमा में होने के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 08, 2025 04:14 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 04:14 pm IST
Aman Sehrawat- India TV Hindi
Image Source : PTI अमन सेहरावत

भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले रेसलर समन सेहरावत को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस बैन का ऐलान होने के साथ अमन अगले एक साल तक रेसिलंग से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अमन ने जब पिछले साल पेरिस में हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था तब वह सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय बन गए थे। अमन ने सिर्फ 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलंपिक मेडल अपने नाम किया था।

WFI ने इस वजह से उठाया ये कदम

अमन सेहरावत को एक साल के लिए कुश्ती से बैन करने का फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ ने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके बिना खेले ही बाहर होने के बाद उठाया है। दरअसल अमन जिनको पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेना था वह इवेंट के एक दिन पहले निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलो अधिक वजन पाये जाने के कारण बिना खेले ही अयोग्य करार दे दिए गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार डब्ल्यूएफआई ने अमन को बैन करने के साथ उन्हें एक पत्र भी भेजा है, जिसमें लिखा कि आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है। यह निर्णय अंतिम है। निलंबन की अवधि के दौरान आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर डब्ल्यूएफआई द्वारा आयोजित या स्वीकृत किसी भी गतिविधि में भाग लेने या उससे जुड़ने से प्रतिबंधित किया जाता है।

अमन सेहरावत से मांगा गया था स्पष्टीकरण

रेसलिंग से एक साल के लिए बैन किए जाने वाले अमन सेहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ ने 23 सितंबर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। अब महासंघ ने कहा है कि अमन के जवाब को अनुशासन समिति ने अंसतोषजनक पाया, जिसमें 29 सितंबर को दिए गए आपके जवाब की विधिवत समीक्षा की। इसके अतिरिक्त मुख्य कोच और सहायक कोचिंग स्टाफ से इस मामले में स्पष्टीकरण लिया गया था, जिसके बाद कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। बता दें कि अमन अब साल 2026 में  होने वाले एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उसका आयोजन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होना है, जिसमें तब तक अमन का प्रतिबंध खत्म नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

हिकारू नाकामुरा ने क्यों फेंका था डी गुकेश का किंग? सामने आ गया पूरा सच

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का अभियान 22 मेडल के साथ हुआ खत्म, ब्राजील ने किया टॉप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement